LSG vs CSK: गोली सी रफ्तार और लेग स्टंप बाहर! मोहसिन की 'मैजिकल' बॉल के आगे चारों खाने चित Rachin Ravindra; गोल्डन डक पर किया चलता
आईपीएल 2024 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। चेन्नई के सलामी बैटर को मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नवाबों के शहर लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र का मोहसिन खान ने जबरदस्त स्वागत किया है। मोहसिन के हाथ से निकली मैजिकल गेंद के आगे रचिन चारों खाने चित हुए। रचिन अपना खाता तक नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मोहसिन ने उड़ाए रचिन के होश
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने दूसरा ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मोहसिन खान के हाथों में सौंपी। मोहसिन ने पहली ही गेंद पर अपने जौहर दिखाए और रचिन रविंद्र को पवेलियन की राह दिखा दी। लखनऊ के गेंदबाज के हाथ से निकली गेंद अंदर की तरफ आई और रचिन उसको समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। बॉल ने मिडिल स्टंप पर पड़कर हल्का सा काटा बदला और रचिन के बैट और पैड के बीच से निकल गई। रचिन चाहकर भी कुछ नहीं कर सके और उनको गोल्डन डक पर पवेलियन लौटना पड़ा।
WHAT A PEACH, MOHSIN KHAN. 🤯 pic.twitter.com/3vGew5VXwW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2024
एक बल्लेबाज के साथ उतरी है सीएसके
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। सीएसके ने डेरिल मिचेल को बाहर करते हुए मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। लखनऊ की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और इसी वजह से मोईन को टीम में जगह दी गई है।यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: Ashutosh Sharma का सपना हुआ साकार, स्वीप शॉट पर Bumrah को सिक्स जड़कर गदगद हुआ पंजाब का युवा बैटर