CSK vs KKR: MS Dhoni और Ravindra Jadeja ने मिलकर चेन्नई के दर्शकों को बनाया 'मामू', वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर फैंस के मजे लिए। यह किस्सा चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 के 22वें मैच का है। एमएस धोनी के बैटिंग पर आने से पहले इस छोटी क्लिप को देखकर अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि धोनी-जडेजा ने मिलकर चेन्नई के फैंस को मामू बना डाला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर सोमवार को चेन्नई के दर्शकों के मजे लिए। धोनी और जडेजा ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को 'मामू' बनाया और इस छोटे से पल का वीडियो वायरल हो गया। यह किस्सा चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार को आईपीएल 2024 के 22वें मैच का है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम पर केकेआर द्वारा मिले 138 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे को वैभव अरोड़ा ने बोल्ड करके डगआउट लौटाया। तब फैंस के बीच शोर मच गया कि एमएस धोनी को बैटिंग करने आना चाहिए। सीएसके की रणनीति भी यही थी कि माही बैटिंग करने उतरेंगे क्योंकि उनकी एक झलक पाने से फैंस को महसूस होता है कि उनके पैसे वसूल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप के हीरो MS Dhoni और Gautam Gambhir ने एक-दूजे को लगाया गले, इंटरनेट पर गरमाया माहौल
दर्शकों का उड़ा मजाक
फैंस अपने चहेते माही का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तभी रवींद्र जडेजा पूरी किट पहने पवेलियन से निकलकर बाहर आए। फिर वो पलटे और वापस पवेलियन के अंदर चले गए। तब तक एमएस धोनी अपना हेलमेट पहनकर तैयार हो रहे थे। फिर फैंस के शोर के बीच एमएस धोनी स्टेडियम में आए और क्रीज तक पहुंचे। धोनी और जडेजा ने मिलकर दर्शकों को मामू बनाया और इस पल का वीडियो वायरल हो गया है।
Jadeja teased the crowd by walking ahead of Dhoni as a joke. This team man🤣💛 pic.twitter.com/Kiostqzgma
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) April 8, 2024