Move to Jagran APP

MS Dhoni Batting: 'पता नहीं चला कि...' माही की तूफानी बल्लेबाजी पर पत्नी साक्षी का आया मजेदार रिएक्शन; VIRAL हुई ये तस्वीर

माही की तूफानी पारी पर उनकी पत्नी साक्षी सिंह का रिएक्शन सामने आया जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एमएम को तूफानी पारी के लिए इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच से नवाजा गया। साक्षी सिंह ने माही की ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि हाय धोनी! पता नहीं चला कि हम मैच हार गए।

By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Published: Mon, 01 Apr 2024 09:12 AM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:12 AM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी पर पत्नी साक्षी सिंह ने दिया मजेदार जवाब।(फोटो सोर्स: जागरण)

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 MS Dhoni Batting।  दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रविवार को सीएसके के विरुद्ध पांच विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके छह विकेट पर 171 रन ही बना पाई। दिल्ली ने 20 रनों से यह मैच जीत, आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया। इस मैच में एमएस धोनी के फैंस की इच्छा आखिरकार पूरी हो गई।

इस सीजन में पहली बार माही बल्लेबाजी करने आए। माही आए और मैदान में छाए। उन्होंने 20वें ओवर में 20 रन बनाए। धोनी ने 16 गेंद पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

माही की तूफानी पारी पर उनकी पत्नी साक्षी सिंह का रिएक्शन सामने आया, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एमएम को तूफानी पारी के लिए इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच से नवाजा गया। साक्षी सिंह ने माही की 'ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "हाय धोनी! पता नहीं चला कि हम मैच हार गए।"

पुराने रंग में दिखे धोनी

लंबे बाल रखकर लुक्स में अपने पुराने दिनों की याद दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध बल्लेबाजी में भी पुराने रंग में दिखे। चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इस सत्र में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे।

पहले ही गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने दर्शा दिया कि अभी भी उनमें क्रिकेट शेष है। धोनी ने 231.25 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 37 रनों की अविजित पारी खेली। अंतिम ओवर में नोर्त्जे के विरुद्ध उन्होंने दो चौके और उतने ही छक्के जड़कर हार के अंतर को कम करने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम 20 रनों से पिछड़ गई।

दिल्ली के लिए रंग में लौटी पुरानी जोड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात यह रही कि उन्हें प्रारंभिक जोड़ी मिल गई। शुरुआती दो मैच में डेविड वार्नर और मिशेल मार्श के साथ पारी की शुरुआत करने वाले दिल्ली कैपिटल्स को 2023 सत्र की अपनी प्रारंभिक जोड़ी की ओर रुख करना पड़ा। वार्नर और पृथ्वी शा की इस जोड़ी ने कप्तान पंत को निराश नहीं किया।

सत्र का अपना पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शा ने डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। वार्नर ने जहां 35 गेंदों में 52 रन बनाए, पृथ्वी शा ने 27 गेंदों में 43 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें: DC vs CSK: माही आए और माही छाए...16 गेंद पर MS Dhoni ने खेली नाबाद 37 रन की पारी; नॉर्खिया की बिगाड़ी लाइन लेंथ


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.