MS Dhoni ने गुस्से में नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ, 'एंग्री मैन' माही के इन विवादों के कारण IPL करियर पर लगा दाग!
महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव और चतुर दिमाग के लिए जाना जाता हैं। धोनी को हाई-प्रेशर मैच में बिना किसी गुस्से के फैसले लेते हैं जिस वजह से उन्हें कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है लेकिन कभी-कभी शांत रहने वाले माही ने भी गुस्से में अपना आपा खोया है और जिस वजह से आईपीएल में उनका नाम विवादों में भी रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में सबसे पहले एक सफल कप्तान और शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी की तस्वीर बनती हैं। मैदान के अंदर और मैदान के बाहर माही को उनके रवैया की वजह से खूब प्यार मिलता हैं और इसी वजह से धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेकाबू रहते है।
धोनी आईपीएल में जब सीएसके टीम (CSK) की कप्तानी करते थे तब वह मैदान पर हाई-प्रेशर वाली स्थिति में भी ठंडे दिमाग से फैसले लेते थे। आईपीएल के 17वें सीजन में धोनी ने कैप्टनेंसी अचानक छोड़ने का फैसला किया और उनकी जगह फिर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया, लेकिन फिर भी धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं हुई।
माही को उनके शांत स्वभाव की वजह से कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है, लेकिन आईपीएल के इतिहास में कभी-कभी ऐसा भी देखा गया जब कैप्टन-कूल मैदान पर अपना आपा खो बैठा और उनका नाम विवाद में जुड़ गया।
ताजा मामला आरसीबी बनाम सीएसके के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 68वें मैच का रहा, जिसमें आरसीबी ने सीएसके क 27 रन से हराया और इस मैच में मिली हार के बाद धोनी का बर्ताव काफी अलग रहा। धोनी का सीएसके की हार से दिल टूट गया था और वह मैच के बाद आरसीबी के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम लौटे। ऐसे में धोनी का आरसीबी प्लेयर्स से हैंडशेक (MS Dhoni Handshake Controversy) नहीं करना विवाद का मामला बन गया हैं। आइए जानते हैं माही के आईपीएल करियर से जुड़े सबसे बड़े विवाद।
MS Dhoni Controversies in IPL: धोनी के आईपीएल करियर पर इन वजह से लगा दाग!
1. मैच फिक्सिंग का आरोप- 2013 ( Dhoni Match Fixing Case)
बात है साल 2013 की जब एमएस धोनी (MS Dhoni) पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा था। उस समय यह भारत का सबसे बड़ा स्कैंडल था और धोनी तब भारतीय टीम के कप्तान थे। तिरुचिरापल्ली के एसपी जी संपत कुमार की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ सीएसके के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन ही नहीं, बल्कि टीम के कुछ सीनियर प्लेयर्स भी इस स्कैंडल में लिफ्त थे। धोनी को लेकर ये बताया गया कि धोनी फिक्सर्स की प्लानिंग के मुताबिक एक मैच में 140 रन बनाने पर सहमत हो गए थे। गुरुनाथ के अलावा धोनी से भी इस मामले पर पूछताछ की गई थी।यह भी पढ़ें: CSK की हार से बुरी तरह टूट गए MS Dhoni, RCB के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए लौटे; फिर Kohli ने जीत लिया दिल- VIDEO