MS Dhoni: गोल्डन डक पर हुए आउट, लेकिन धर्मशाला में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए माही, नाम जुड़ी नायाब उपलब्धि
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान इतिहास रच दिया। धोनी ने जितेश शर्मा का कैच लपकते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। धोनी आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। पारी के 11वें ओवर में सिमरनजीत की गेंद पर जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे धोनी को अपना कैच थमा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 53वें मैच में गोल्डन डक का शिकार बने। ऐसा पहली बार मौजूदा सीजन में रहा जब माही इस तरह आउट होकर पवेलियन लौटे। धर्मशाला में धोनी के शून्य पर आउट होने के बाद फैंस का दिल टूट गया, लेकिन इसके बावजूद माही ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
MS Dhoni आईपीएल में 150 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बने
दरअसल, एमएस धोनी (MS Dhoni) को विकेट्स के पीछे से कैच लपकते हुए हमेशा देखा जाता हैं। माही की फुर्ती देख हर कोई दंग रह जाता हैं, जब वह बिना किसी देरी के बल्लेबाजों को स्टंप आउट करने में नहीं चुकते और विकेट्स के पीछे शानदार कैच लपकने में भी माही का जवाब नहीं। इस बीच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने सिमरनजीत सिंह की गेंद पर पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा का कैच लपककर एक उपलब्धि हासिल की। धोनी आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: हर्षल ने MS Dhoni का डंडा उखाड़ मचाई हलचल, माही के गोल्डन डक होते ही फैंस का टूटा दिल- VIDEO
धोनी ने यह मुकाम अपने 261वें मैच में हासिल किया। आईपीएल में बतौर विकेटीकीपर धोनी सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 144 कैच लपके। तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स 119 कैच के साथ मौजूद हैं।
IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर
150- धोनी144- दिनेश कार्तिक118- एबी डिविलियर्स