CSK की हार से बुरी तरह टूट गए MS Dhoni, RCB के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए लौटे; फिर Kohli ने जीत लिया दिल- VIDEO
आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ का टिकट कटाया। आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 के अंतिम-4 में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले केकेआर राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की चौथी टीम 18 मई को तय हो गई। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। जिस तरह से मौजूदा सीजन में आरसीबी का सफर शुरू हुआ था, उससे किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि शुरुआत में 8 मैच में से केवल 1 मैच जीतने के बाद आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाएगी, लेकिन फाफ डूप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने ये कमाल कर दिखाया।
वहीं, आरसीबी की टीम से मैच में मिली हार के बाद सीएसके टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी काफी निराश हुए।उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैच के बाद आरसीबी के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
MS Dhoni No Handshake: सीएसके की हार से टूटा धोनी का दिल
दरअसल, सीएसके के खिलाफ आखिरी गेंद पर मैच को 27 रन से अपने नाम करने के बाद आरसीबी के प्लेयर्स मैदान पर जश्न मनाने लगे थे। विराट कोहली से लेकर फाफ डूप्लेसी और हर एक खिलाड़ी मैदान पर एक -दूसरे को गले लगाते हुए और खुशियां बांटते हुए नजर आया, जबकि दूसरी तरफ डगआउट में बैठे एमएस धोनी अपनी टीम के साथ आगे चलकर मैदान में हाथ मिलाने आए, लेकिन धोनी ने आरसीबी के प्लेयर्स को जैसे जश्न मनाते हुए देखा फिर वह आरसीबी के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए ही मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। धोनी का ये पूरा मोमेंट कैमरे में कैद हो गया।इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी को ड्रेसिंग रूम जाते हुए देख विराट कोहली उन्हें ढूंढते हुए ड्रेसिंग रूम जाते हुए नजर आए। कोहली थाला का मायूस चेहरा देख उनसे मिलने गए और वहां जाकर उन्होंने धोनी से हाथ मिलाया। इस तरह किंग कोहली की इस हरकत ने फैंस का दिल जीत लिया।
Dhoni should learn how to handle loss with grace from Kohli. Handshake is one of the great things about our game. If it was Kohli, many would have called him egoistic.
- @MichaelVaughan @msdhoni We are not expected THIS from you😑#RCBvsCSK #Bengaluru #MSD pic.twitter.com/MKL1FOLlGS
— ABHI (@Abhi_kiccha07) May 19, 2024
Dhoni didn't come on ground for handshake
Then kohli goes in the csk camp to meet him 👀 pic.twitter.com/FkEfHhJzrD
— Vir8 (@wronggfooted) May 19, 2024