Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: दिल्‍ली को मिला धोखा! CSK के पूर्व प्‍लेयर को किया था साइन, अब इस देश के खिलाफ खेलेगा बांग्‍लादेश का खिलाड़ी

    Updated: Thu, 15 May 2025 02:19 PM (IST)

    IPL 2025 की 17 मई से वापसी हो रही है। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद लीग को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित किया गया था। ऐसे में कई विदेश प्‍लेयर अपने घर भी लौट गए थे। ऐसे में जब 18वें सीजन की फिर से वापसी हो रही है तो इस बात पर संदेह बरकरार है कि विदेशी प्‍लेयर वापस आएंगे या नहीं।

    Hero Image
    यूएई के लिए रवाना हुए रहमान। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 की 17 मई से वापसी हो रही है। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद लीग को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित किया गया था। ऐसे में कई विदेश प्‍लेयर अपने घर भी लौट गए थे। ऐसे में जब 18वें सीजन की फिर से वापसी हो रही है तो इस बात पर संदेह बरकरार है कि, विदेशी प्‍लेयर वापस आएंगे या नहीं। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया था। जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों से हटने का विकल्प चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भले ही रहमान को साइन किया हो पर वह अपनी टीम के साथ यूएई रवाना हो गए। इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ UAE जाना है। बांग्लादेश इस महीने के अंत में यूएई के खिलाफ दो टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में रहमना का आईपीएल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, रहमान को यूएई में बांग्लादेश टीम के साथ जाना है। उन्हें आईपीएल अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्‍होंने कहा,'शेड्यूल के मुताबिक रहमान को टीम के साथ यूएई जाना है। आईपीएल अधिकारियों से ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। रहमान ने भी ऐसी कोई सूचना नहीं दी।

    बांग्‍लादेश और यूएई के बीच 2 टी20 मुकाबले 17 और 19 मई को खेले जाएंगे। इसके बाद बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच 5 T20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज और आईपीएल 2025 के मैच में टकराव होगा। दिल्ली को अपने बचे हुए मैच 18 मई, 21 मई और 24 मई को खेलने हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स अंतिम 4 में जगह बनाती है तो उसके मैच बाद में होंगे।

    पाकिस्‍तान बनाम बांग्‍लादेश टी20 सीरीज

    • पहला मैच: 25 मई
    • दूसरा मैच: 27 मई
    • तीसरा मैच: 30 मई
    • चौथा मैच: 1 जून
    • पांचवां मैच: 3 जून

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: 17 मई से हो रही लीग की वापसी, प्‍लेऑफ के लिए 7 टीमों में टक्‍कर; देखें अपडेट शेड्यूल