'अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो...' नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ को दी खास सलाह
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बड़ी सलाह दी है। सिद्धू ने कहा कि भारत को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों को टीम में रखे। साथ ही चार स्पिनर खिलाड़ियों को टीम में रखने की सलाह दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर बहस तेज हो गई है। उस बहस में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिंद्धू भी शामिल हो गए हैं। आईपीएल के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक खास सलाह दी।
सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर आस्क स्टार सेगमेंट में एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, राहुल द्रविड़ को मेरी सीधी सलाह है कि अगर आप इस टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो पांच विकेट लेने वाले विशेषज्ञ गेंदबाज को टीम में रखें। सिंद्धू ने द्रविड़ को किसी भी तरह का समझौता न करने की सलाह दी।
राहुल द्रविड़ को दी सलाह
वहीं, सिंद्धू ने टीम में स्पिनरों के रूप में लेगस्पिनर रवि बिश्नोई का नाम लेते हुए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम लिया। वहीं, तेज गेंदबाज के रूप में खलील अहमद, मुकेश कुमार, मोहसिन खान और मयंक यादव ( अगर वह फिट हैं तो) का नाम लिया।The winning formula for India in the World Cup should be by playing 5 regular wicket-taking bowlers' - @sherryontopp has his say on India's potential bowling lineup & recommends @hardikpandya7 as the 6th bowling option for the World Cup!
Do you agree with the bowlers he named… pic.twitter.com/kcmXzOuCv1
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2024
यह भी पढ़ें- 17 साल की इंडोनेशियाई गेंदबाज ने टी20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 गेंद फेंकी; बिना रन दिए झटके 7 विकेट