Move to Jagran APP

Nitish Rana IPL 2023: गुजरात से मिली करारी हार के बाद तिलमिलाए नितीश राणा, इन्हें बताया हार का असल जिम्मेदार

Nitish Rana Blames Dropped Catches KKR vs GT IPL 2023। आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीजन की छठी जीत हासिल की। इस जीत हासिल कर गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 29 Apr 2023 09:26 PM (IST)
Hero Image
KKR vs GT: Nitish Rana ने बताया मैच में KKR से कहां हुई चूक?
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Nitish Rana Blames Dropped Catches KKR vs GT IPL 2023। आईपीएल 2023(IPL 2023) के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीजन की छठी जीत हासिल की। इस जीत हासिल कर गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 34 रनों की अहम पारी खेली।

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर और डेविड मिलर की आतिशी पारी के दम पर मैच 17.5 ओवर में ही जीत लिया। मैच में करारी हार के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) काफी गुस्से में नजर आए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को जोरदार फटकार लगाई।

KKR vs GT: Nitish Rana ने बताया मैच में KKR से कहां हुई चूक?

दरअसल, केकेआर टीम की होम ग्राउंड में करारी हार के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) काफी नाराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेश के दौरान कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने काफी कैच छोड़े, जिसकी वजह से मैच का रुख पलटा। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 

''हम 20-25 रन कम रह गए। अगर हम बड़ी टीमों के खिलाफ ऐसे ही कैच छोड़ेंगे, तो हमारी हार निश्चित है। मैच में गुरबाज़ और रसल के अलावा कोई अच्छा नहीं खेला। हमने साझेदारियां नहीं निभाईं। अगर हमारे पास 40-50 की एक-दो साझेदारियां होती हैं, तो स्कोर शायद इससे ज्यादा होता।''

KKR vs GT: 19 साल का खिलाड़ी बना केकेआर की हार का सबसे बड़ा विलेन, जानें कैसे गुजरात ने पलटी हारी हुई बाजी?

इसके साथ ही कप्तान नितीश ने कहा,

''गेंदबाज़ी के दौरान बीच के ओवरों में हमने उन्हें शांत रखा, लेकिन अगर कैच के मौक़े ऐसे ही हम गवाएंगे तो हम हारेंगे ही। अगर हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तभी जीतने का कोई मौका बनता है।''