IPL 2024: ट्रोल होने के बाद ठंडा पड़ा Parth Jindal का जोश, इस तरह किया अपना बचाव; संजू सैमसन के कारण जमकर हुई किरकिरी
मुकेश की गेंद पर होप ने लॉन्ग ऑन पर संजू का शानदार कैच लपका। वह हालांकि बाउंड्री के काफी पास थे और इसलिए लग रहा था कि कहीं उनका पैर बाउंड्री से टच तो नहीं हो गया। रिप्ले में भी ऐसा दिखाई दे रहा था। लेकिन अंपायर ने संजू को आउट दे दिया था. इसी दौरान पार्थ जिंदल का रिएक्शन कैमरे में आ गया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लेकिन ये मैच इसके रोमांच के बजाए शाई होप द्वारा लपके गए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के कैच को लेकर हुए विवाद के कारण जाना जाएगा। इसके बाद दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल ने संजू के कैच पर जो रिएक्शन दिया वो भी काफी वायरल हो गया। अब पार्थ जिंदल ने उस जोशिले रिएक्शन को लेकर हवा साफ की है।
मुकेश कुमार की गेंद पर होप ने लॉन्ग ऑन पर संजू का शानदार कैच लपका। वह हालांकि बाउंड्री के काफी पास थे और इसलिए लग रहा था कि कहीं उनका पैर बाउंड्री से टच तो नहीं हो गया। रिप्ले में भी दिखाई दे रहा था कि उनका पैर बाउंड्री के काफी पास है। लेकिन अंपायर ने संजू को आउट दे दिया था. संजू ने इसे लेकर अंपायर से बहस भी की थी और इसी दौरान पार्थ जिंदल का रिएक्शन कैमरे में आ गया था।
पार्थ जिंदल की सफाई
पार्थ जिंदल ने जो रिएक्शन दिया था वो काफी वायरल हो गया था और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ा था। अब पार्थ ने इसे लेकर अपनी बात रखी है। मैच के बाद पार्थ ने संजू और राजस्थान टीम के मालिक मनोज बादले से बात की. दिल्ली कैपिटल्स ने इन तीनों की फोटो को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। पार्थ ने इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "मनोज और संजू से बात करना शानदार रहा। कोटला में उनकी पावर हिटिंग देखना शानदार था। उन्होंने हमें काफी चिंतित कर दिया था और इसी कारण वो रिएक्शन सामने आया। उन्हें बधाई भी दी। शानदार जीत लड़कों।"Was lovely interacting with Manoj and Sanju - was incredible to witness his power hitting at the Kotla - he got us all extremely worried and hence the animated reaction when he was out! Had the pleasure of congratulating him as well. Great win by our boys! https://t.co/6luOM4UnTe
— Parth Jindal (@ParthJindal11) May 8, 2024
ऐसा रहा मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। उसके लिए अभिषेक पोरेल ने 65, जैक प्रेसर मैक्गर्क ने 50 रनों की पारियां खेली थीं। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने आकर 20 गेंदों पर 41 रन बना टीम को मजबूत स्कोर दिया। संजू सैमसन जब तक मैदान पर थे तब तक राजस्थान की टीम जीत की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन उनके आउट होते ही सारा खेल बदल गया।
संजू ने 46 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए। राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।