Move to Jagran APP

IPL 2024: 'मैं उसे गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा, वो डराता है', भारत के युवा बैटर से खौफ खाते हैं SRH के कप्‍तान Pat Cummins

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने अपनी टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। पैट कमिंस ने कहा कि वो कभी अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी नहीं करेंगे। अभिषेक शर्मा ने मौजूदा सीजन में अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। कमिंस ने कहा कि अभिषेक शर्मा की खूबी यह है कि वो तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी स्‍वतंत्रता के साथ खेलते हैं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 20 May 2024 05:05 PM (IST)
Hero Image
पैट कमिंस ने अभिषेक शर्मा को खतरनाक बल्‍लेबाज करार दिया (Pic Credit - X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने युवा भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वो उन्‍हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे क्‍योंकि यह डरावना है। अभिषेक शर्मा ने मौजूदा सीजन में अपनी आक्रमकता से काफी प्रभावित किया है।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से गेंदबाजों के मन में खौफ भरा, जिसमें उनके सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेला था, जिसमें अभिषेक शर्मा ने केवल 28 गेंदों में छह छक्‍के और पांच चौके की मदद से 66 रन बनाए थे। हैदराबाद ने मुकाबला जीतकर प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरा स्‍थान हासिल किया।

पैट कमिंस का बयान

अभिषेक शर्मा शानदार हैं। मैं उन्‍हें गेंदबाजी करना नहीं चाहूंगा। यह डरावना है क्‍योंकि वो स्‍वतंत्र होकर खेलते हैं। फिर चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर्स वो दोनों को बेहतर ढंग से खेलते हैं।

23 साल के अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। उन्‍होंने मौजूदा सीजन में 13 मैचों में 467 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा आईपीएल के एक सीजन में 40 या ज्‍यादा सिक्‍स जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज भी बने।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के हाथों में हाथ डाल इस लड़की ने खिंचवाई फोटो, फिर लिख दी दिल की बात, दोनों के बीच चल क्या रहा है?

कमिंस को भाए रेड्डी

पैट कमिंस ने ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की भी तारीफ की, जिन्‍होंने 25 गेंदों में 37 रन बनाए और पंजाब के खिलाफ एसआरएच की जीत में अहम योगदान दिया। कमिंस ने कहा, ''नितीश कुमार क्‍लास खिलाड़ी है। वो अपनी उम्र से पहले परिपक्‍व हुआ। उसने मैच को अच्‍छी तरह खत्‍म किया। वो हमारे टॉप ऑर्डर के लिए सटीक हैं। हमारी टीम के खिलाड़ी शानदार हैं। मुझे यहां काफी मजा आया।''

यह भी पढ़ें: 23 की उम्र में Abhishek Sharma का बड़ा कारनामा, कोहली के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर इस मामले में बने नंबर-1