केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में कर दी गलती, BCCI ने लगाया 12-12 लाख का जुर्माना
आईपीएल ने अपने एक बयान में कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच 34 के दौरान धीमी ओवर गति के बाद जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल आचार संहिता के तहत राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी गलती के चलते ऋतुराज गायकवाड़ पर भी जुर्माना लगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर जुर्माना लगाया गया है। 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों ने स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था। दोनों ही कप्तानों पर बीसीसीआई ने 12-12 लाख का जुर्माना लगाया है।
आईपीएल ने अपने एक बयान में कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच 34 के दौरान धीमी ओवर गति के बाद जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल आचार संहिता के तहत राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं एक अन्य बयान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाने की पुष्टि की है।
चेन्नई को मिली आठ विकेट से मात
मैच की बात करें तो इकाना में खेले गए मैच में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। एमएस धोनी ने 9 गेंद पर नाबाद 28 रन की पारी खेली थी। धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से एक फिर फैंस का मनोरंजन किया। धोनी ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो सिक्स लगाए।यह भी पढ़ें- 'मोनिका ओ माय डार्लिंग...' गुजरात जायंट्स की लेस्बियन क्रिकेटर ने प्रेमिका से रचाई सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीर