PBKS vs CSK: पंजाब जीत की हैट्रिक लगाने तो चेन्नई हार का बदला चुकता करने उतरेगी, धर्मशाला में खेला जाएगा धमाकेदार मुकाबला
दो मैच जीतकर पंजाब के हौंसले बुलंद हैं और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों की टीमों ने शनिवार को जमकर अभ्यास किया। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 मैच खेले हैं और पांच जीते हैं व पांच हारे हैं। दस अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.627 है।
नीरज व्यास, जागरण धर्मशाला। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने तो चेन्नई सुपर किंग्स हार का बदला चुकता करने उतरेगी। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच धर्मशाला स्टेडियम में रविवार पांच मई को खेला जाएगा। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है।
वहीं, पीली जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी को धर्मशाला स्टेडियम में फिर से खेलता देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी ललायित हैं। प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए पंजाब किंग्स के लिए यह दोनों मैच जरूरी हैं और नंबर और अंक गेम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी मैच जीतना जरूरी है।
पंजाब के हौसले बुलंद
दो मैच जीतकर पंजाब के हौंसले बुलंद हैं और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों की टीमों ने शनिवार को जमकर अभ्यास किया। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 मैच खेले हैं और पांच जीते हैं व पांच हारे हैं। दस अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.627 है।यह भी पढे़ं- Video: 'तेरी जगह एक पत्थर रख देता तो वो भी...' Yashasvi Jaisawal पर आग बबूला हुए Ashwin, सुनाया खराब फील्डिंग का किस्सा
दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी
इसी तरह से पंजाब की टीम ने दस मैच खेले हैं, जिनमें से चार मैच जीते हैं और छह मैच हारे हैं। आठ अंक के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। पंजाब ने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान में मात दी है और अब चेन्नई की टीम भी पंजाब को उसके घरेलू मैदान में मात देने की फिराक में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एरिक सिमन्स का कहना है कि अधिक ऊंचाई होने के कारण मैदान में उछाल स्वाभाविक है तथा इसी को ध्यान में रखते हुए टीम रणनीति बनाएगी।उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ होने वाला यह मैच बेहद अहम है तथा आने वाले समय में यह मैच भविष्य की परिस्थितियों को तय करेगा। ऐसे में चेन्नई इस मैच को महत्पपूर्ण मान रहा है।यह भी पढ़ें- इंग्लैंड महिला टीम के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए लेते हैं AI की मदद