PBKS vs LSG: लखनऊ ने मोहाली में जमाया रंग, मैच में लगे 22 छक्के और 45 चौके; पंजाब को 52 रन से रौंदा
मोहाली में शुक्रवार को खेल प्रेमियों ने मैच को देखने का खूब आनंद उठाया। लखनऊ ने अपनी पारी में 14 छक्के और 27 चौके लगाए। वहीं पंजाब ने 8 छक्के और 18 चौके लगाए। मैच में कुल 22 छक्के और 45 चौके लगे। साथ ही कुल 458 रन बने।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 29 Apr 2023 01:09 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ ने पंजाब को 52 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 का विशाल स्कोर बनाया। पंजाब 19.5 गेंद पर 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अथर्व तायडे ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। यश ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछे उतरी किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन (1) स्टाइनिस के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे। प्रभसिमरन (9) को नवीन उल हक ने टीम के 31 रन के स्कोर पर आउट किया। अथर्व तायडे ने अर्धशतक जमाकर लड़खड़ाती टीम को संभाला। पंजाब ने 11वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए।
गेंदबाजी में यश ठाकुर का जलवा
मैच के 12वें ओवर में सिकंदर रजा (36) यश ठाकुर ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करवाया। रवि बिश्नोई ने अथर्व तायडे को कैच आउट किया। अथर्व ने 183 के स्ट्राइक रेट से दो छक्के और आठ चौकों की बदौलत 36 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। मैच के 16वें ओवर रवि बिश्नोई ने लिविंगस्टन (23) को एलबीडब्ल्यू किया। मैच के 17वें ओवर में नवीन उल हक ने सैम कुरेन (21) को बडोनी के हाथों कैच आउट करवाया। मैच के 18वें ओवर में यश ठाकुर ने जितेश शर्मा (24) को केएल राहुल और राहुल चाहर (0) को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करवाया। नवीन उल हक ने रबाडा (0) को बोल्ड किया।Marcus Stoinis was adjudged Player of the Match for his match winning knock of 72 off 40 deliveries as @LucknowIPL win by 56 runs.
Scorecard - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/51ePFvOfr1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
स्टाइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स तेज शुरूआत की। मैच के चौथे ओवर में रबाडा ने टीम के 41 स्कोर पर केएल राहुल (12) को शाहरूख के हाथों कैच आउट किया। लखनऊ ने 4.2 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए। काइल मेयर्स (54) को छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवा कर टीम को दूसरी सफलता दिला।
मैच के 13वें लखनऊ ने 150 रन पूरे किए। लखनऊ की तीसरी विकेट 163 रन पर आयुष बडोनी (43) के रूप में गिरी, उन्हें लिविंगस्टन ने राहुल चाहर के हाथों कैच आउट करवाया। टीम ने 16वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे किए। वहीं स्टाइनिस ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। स्टाइनिस (72) को सैम करन ने विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। निकोलस पुरन (45) को अर्शदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच में अपनी पहली विकेट ली। लखनऊ 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।That's that from Match 38 of #TATAIPL @LucknowIPL win by 56 runs and add two more points to their tally.
Scorecard - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/2UNvh6t7mT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023