PBKS vs MI: Liam Livingstone ने MI के खिलाफ खेली लाजवाब पारी, करीब 200 की स्ट्राइक रेट से की तूफानी बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में पंजाब के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 गेंदों पर शानदार 82 रन की नाबाद पारी खेली। लिविंगस्टन ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 03 May 2023 09:25 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्टस डेस्क। आईपीएल मैच का 46वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला ईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेला जा रहा है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों ने अब तक 30 मैच खेलते हुए 15-15 मुकाबले जीते हैं। मोहाली स्टेडियम में दोनों टीमें अभी तक 8 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें भी दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं।
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में पंजाब के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 गेंदों पर शानदार 82 रन की नाबाद पारी खेली। लिविंगस्टन ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वीं ओवर की पहली तीन गेंद पर लिविंगस्टन ने तीन लगातार सिक्स लगाए। बता दें कि लिविंगस्टन ने इस पारी में तकरीबन 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके अलावा जितेश और लिविंगस्टन के बीच शतकीय साझेदारी हुई है।
PBKS vs MI की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ़्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवालपंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरूख़ ख़ान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर