PBKS vs SRH: 4,6,4,6… कौन हैं Nitish Reddy, जिन्होंने मुल्लांपुर में चौके-छक्कों की बरसात कर निकाली पंजाब के गेंदबाजों की हेकड़ी
पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स को खूब परेशान किया। हैदराबाद को मुश्किल समय में नीतीश रेड्डी का साथ मिला जिन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक ठोका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स रन बनाने को संघर्ष करते हुए दिखे।
सिर्फ हैदराबाद टीम की तरफ से युवा बैटर नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) का बल्ला गरजा, जिन्होंने 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और मुश्किल समय में टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। नीतीश के प्रदर्शन को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, लेकिन फैंस उन्हें अच्छे से जानने के लिए काफी बेताब हैं। आइए जानते हैं कौन हैं आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी, जिन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई की।
Nitish Reddy ने जड़ा अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक
दरअसल, नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) आंध्र प्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में पैदा हुए थे। उनका पूरा नाम काकी नीतीश कुमार रेड्डी है, जिनकी उम्र 20 साल हैं। नीतीश को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। नीतीश ने अपने करियर में कुल 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 20 की औसत से 566 रन निकले, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं।बता दें कि केरल के खिलाफ आंध्र के लिए नीतीश रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी 2020 में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए 39 गेंद पर 60 रन बनाकर आंध्र को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।