Move to Jagran APP

PBKS vs SRH: 4,6,4,6… कौन हैं Nitish Reddy, जिन्होंने मुल्लांपुर में चौके-छक्कों की बरसात कर निकाली पंजाब के गेंदबाजों की हेकड़ी

पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स को खूब परेशान किया। हैदराबाद को मुश्किल समय में नीतीश रेड्डी का साथ मिला जिन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक ठोका।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:54 PM (IST)
Hero Image
Nitish Rana ने जड़ा अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स रन बनाने को संघर्ष करते हुए दिखे।

सिर्फ हैदराबाद टीम की तरफ से युवा बैटर नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) का बल्ला गरजा, जिन्होंने 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और मुश्किल समय में टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। नीतीश के प्रदर्शन को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, लेकिन फैंस उन्हें अच्छे से जानने के लिए काफी बेताब हैं। आइए जानते हैं कौन हैं आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी, जिन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई की।

Nitish Reddy ने जड़ा अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक

दरअसल, नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) आंध्र प्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में पैदा हुए थे। उनका पूरा नाम काकी नीतीश कुमार रेड्डी है, जिनकी उम्र 20 साल हैं। नीतीश को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। नीतीश ने अपने करियर में कुल 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 20 की औसत से 566 रन निकले, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: कौन हैं विजयकांत व्यासकांत? जानिए SRH के मिस्ट्री स्पिनर से जुड़ी पांच रोचक बातें; वानिंदु हसरंगा को करेंगे रिप्लेस

बता दें कि केरल के खिलाफ आंध्र के लिए नीतीश रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी 2020 में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए 39 गेंद पर 60 रन बनाकर आंध्र को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।

Nitish Reddy ने हरप्रीत बरार की जमकर की धुनाई

नीतीश कुमार रेड्डी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बैटिंग करते हुए शुरुआत धीमी रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ी और हरप्रीत की जमकर धुनाई की। 15वें ओवर में नीतीश ने दो गगनचुंबी छक्के जड़े और हरप्रीत के ओवर में 21 रन कूटे।

PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को दिया 183 रन का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। इसके बाद एडन मार्करम शून्य पर पवेलियन लौटे। फिर मुल्लांपुर में नीतीश ने 64 रन बनाकर टीम की पारी को संभाला। अंत में अब्दुल समद और शाहबाज अहमद के बीच शानदार साझेदारी बनी, जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 180 रन के पार पहुंचा।

यह भी पढ़ें: PBKS vs SRH: घर में छाया पंजाबी पुत्तर! 3 गेंदों के अंदर तबाह किया हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर; नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि