PBKS vs RR: Rajasthan Royals को सिर्फ जीत से नहीं मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री, ये समीकरण होंगे खास
IPL 2023 PBKS vs RR पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 66वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में जीत की दरकार है और साथ ही उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 19 May 2023 07:54 AM (IST)
धर्मशाला, मुनीष गारिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शुक्रवार को पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का दूसरा एवं अंतिम मैच होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम में एंट्री साढ़े चार बजे से शुरू हो जाएगी।
मैच की स्थिति की बात करें तो यह मैच पंजाब के लिए औपचारिकता मात्र होगा। शायद इसीलिए पंजाब टीम ने वीरवार को अभ्यास नहीं किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस आखिरी मैच के जीतने के बाद ही राजस्थान टीम के प्लेऑफ के प्रवेश के लिए समीकरणों पर गणना शुरू हो सकती है। इसको देखते हुए वीरवार को टीम ने शाम के सत्र में स्टेडियम में अभ्यास किया।
राजस्थान रॉयल्स टीम के 13 मैचों के बाद अंक तालिका में 12 अंक हैं। टीम का धर्मशाला में अंतिम मैच शुक्रवार को होगा। राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें को जिंदा रखने के लिए पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। टीम का नेट रनरेट प्लस में है और इसका फायदा टीम को मिल सकता है। पंजाब को हराने के बाद राजस्थान के कुल 14 अंक होंगे। सिर्फ अंक लेकर ही टीम को प्लेऑफ के प्रवेश नहीं मिलेगा।
बल्कि अंक तालिका में 14 अंकों वाली मुंबई इंडियंस, 12 अंकों वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकता नाइटराइडर्स अपने अगले सभी मैच हार जाती है, तब जाकर राजस्थान को प्लेऑफ में प्रवेश मिलेगा। राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ की रेस में बनी हुई अन्य टीमों से कड़ी टक्कर होगी क्योंकि मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता के एक-एक मैच बचे हैं।
जायस्वाल और बटलर पर रहेंगी निगाहें
मैच के राजस्थान के सदस्य जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल पर स्टेडियम में मौजूद हर क्रिकेट प्रेमी दोनों बल्लेबाजों की दमदार बैटिंग देखने की उम्मीद करेगा। जोस बटलर के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा रहा है। इस सीजन में जोस बटलर ने अब तक 13 मैचों में 141 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं।वहीं यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल का यह सीजन यादगार रहा है। इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक 124 रन का व्यक्तिगत स्कोर जायसवाल के नाम रहा है। इस सीजन में यशस्वी 13 मैचों में 575 रन बनाकर ओरेंज कैप की रेस में बरकरार हैं।