Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rahul Tripathi IPL 2023: राहुल त्रिपाठी ने जड़ा चौकों का 'दोहरा शतक', ऐसा करने वाले SRH के बने दूसरे बल्लेबाज

Rahul Tripathi Completed 200 Fours in IPL हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 58वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायटंस (SRH vs LSG) के बीच खेला जा रहा है।इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 13 May 2023 06:27 PM (IST)
Hero Image
Rahul Tripathi Completed 200 Fours in IPL

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rahul Tripathi Completed 200 Fours in IPL हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 58वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायटंस (SRH vs LSG) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

मैच में SRH की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने टीम की पारी को संभाला। इस दौरान स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने मैच में एक चौका जड़ते ही आईपीएल में खास उपलब्धि हासिल की। बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने अपने आईपीएल करियर में अपने 200 चौके पूरे किए।

Rahul Tripathi ने अपने IPL करियर के पूरे किए 200 चौके

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने राजीव गांधी स्टेडियम पर एक चौका जड़कर आईपीएल करियर के 200 चौके पूरे किए। बता दें कि राहुल त्रिपाठी आईपीएल में ये कारनामा करने वाले 45वें बल्लेबाज बने।

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले मयंक अग्रवाल ने 200 से ज्यादा आईपीएल में चौके जड़े है। लखनऊ के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने मैदान पर कदम रखते ही आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह के साथ कमाल की साझेदारी पेश की।

जम्मू कश्मीर के इन तीन खिलाड़ियों की बोल रही IPL 2023 में तूती, भारतीय टीम में कभी भी हो सकती है एंट्री

पारी के पांचवें ओवर में आवेश खान (Avesh Khan) की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने कमाल का शॉट खेला और उन्हें इस दौरान 4 रन मिले, लेकिन इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर यश ठाकुर ने त्रिपाठी को अपने जाल में फंसाया। डि कॉक (Quinton De Kock) ने विकेट्स के पीछे से कमाल का कैच लपका और इस तरह राहुल त्रिपाठी 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

SRH की तरफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज

1. मयंक अग्रवाल- 247 चौके

2. राहुल त्रिपाठी-203 चौके

3.कुमार संगाकारा- 195 चौके

4. अभिषेक शर्मा- 89 चौके

5. एडेन मार्करम- 53 चौके

ऐसा रहा है राहुल त्रिपाठी का IPL करियर

बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने साल 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से 12 मैचों में 391 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला। इसके बाद केकेआर टीम की तरफ से उन्होंने 2020 में 397 रन बनाए। उन्होंने अब तक कुल 87 मैच खेलते हुए 2055 रन बना लिए हैं।