IPL के प्लेऑफ में दो बार भिड़ चुके हैं Rajasthan Royals और RCB, आंकड़ों से समझें किसका पलड़ा भारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग चरण मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देकर प्लेऑफ में ड्रीम एंट्री की। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। आईपीएल इतिहास में पहले भी प्लेऑफ में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। आंकड़ों के लिहाज से जानें दोनों में से किस टीम का पलड़ा भारी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच 22 मई को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम अधिकांश समय आईपीएल 2024 में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर रही, लेकिन आखिरी समय में उसकी लय बिगड़ी और लीग चरण के अंत में वह तीसरे स्थान पर रही।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स का रविवार को गुवाहाटी में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इस वजह से उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। केकेआर ने पहला स्थान हासिल कर रखा था जबकि रॉयल्स को दूसरा स्थान हासिल करने के लिए जीत की जरुरत थी। मगर बारिश ने रॉयल्स के अरमानों पर पानी फेरा और उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
अब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो टीम इसमें विजेता बनेगी, वो दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश करेगी। चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में पहले ये दोनों टीमें कब प्लेऑफ में भिड़ी थीं।
यह भी पढ़ें: इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल मैच, Harbhajan Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी
राजस्थान बनाम बेंगलुरु का प्लेऑफ इतिहास
बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दो बार भिड़ंत हुई है। दोनों ही टीमों ने एक-एक बार एक-दूसरे को मात दी थी। सबसे पहले 2015 में एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और आरआर का आमना-सामना हुआ था। तब आरसीबी ने आआर को 71 रन के विशाल अंतर से मात दी थी।इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बैटिंग करके 180 रन का स्कोर बनाया था। एबी डीविलियर्स और मंदीप सिंह ने अर्धशतक जमाए थे। फिर हर्षल पटेल, श्रीनाथ अरविंद, डेविड वीज और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की कमर तोड़ी। आरसीबी ने आआर को 109 रन पर ऑलआउट किया।