SRH vs GT: Rashid Khan ने IPL में गुजरात के लिए किया बड़ा कारनामा, शमी को पछाड़कर बन गए नंबर-1 गेंदबाज
राशिद खान ने आईपीएल 2024 में इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ राशिद खान ने एक बड़ा कारनामा किया। राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया। राशिद ने गुजरात के लिए अब तक आईपीएल में कुल 49 विकेट झटके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद को पीटकर जीत हासिल की। आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस को दूसरी जीत हासिल हुई। इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
गुजरात टीम के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने इस मैच में एक बड़ा कारनामा किया। गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खाम सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने पिछले सीजन में कुल 28 विकेट चटकाए थे, लेकिन चोटिल होने के चलते शमी इस सीजन नहीं खेल रहे।
Rashid Khan बने GT के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दरअसल, राशिद खान (Rashid Khan) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद के खाते में 49 विकेट हो गए हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने गुजरात के लिए 48 विकेट चटकाए थे। अहमदाबाद के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राशिद ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया। राशिद ने 14वें ओवर में हेनरिक क्लासेन को बोल्ड किया। क्लासेन ने 13 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। क्लासेन इस दौरान 24 रन ही बना सके।राशिद खान ने मैच में शानदार फील्डिंग भी की। उमेश यादव की गेंद पर एडन मार्करम का राशिद खान ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपका। इस तरह एडन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।यह भी पढ़ें: DC vs CSK Pitch Report: रनों की होगी बरसात या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज