Rashid Khan Exclusive Interview: गुजरात टाइटंस को खल रही अपने प्रमुख खिलाड़ी की कमी
गुजरात टाइटंस के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने स्वीकार किया कि मौजूदा सीजन में उनकी टीम को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। राशिद खान ने इसके अलावा शुभमन गिल की कप्तानी और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज नहीं खेलने को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए। राशिद खान ने यह भी बताया कि टी20 प्रारूप में उनके लिए विकेट लेना महत्वपूर्ण है या रन रोकना।
अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान का कहना है कि मोहम्मद शमी ऐसे गेंदबाज हैं, जो शुरुआत में विकेट लेकर आपका काम काफी आसान कर देते हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम को उनकी कमी खल रही है। राशिद का मानना है कि एक स्पिनर के रूप में विकेट से ज्यादा टी-20 में रन रोकना ज्यादा अहम है। राशिद खान से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश
सवाल - गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। इस बार टीम को किसकी कमी ज्यादा खल रही है पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या का हरफनमौला कौशल की या फिर नई गेंद संभालने वाले मोहम्मद शमी की?जवाब - मैं कहूंगा नई गेंद से मोहम्मद शमी की टीम को कमी खल रही है। वह हमारे ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने पिछले दो सत्रों में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। एक गेंदबाज के तौर पर मेरा मानना है कि नई गेंद से विकेट लेने के साथ वह हमारे लिए काम काफी आसान कर देते हैं। विशेष रूप से मध्य के ओवरों में वह अपनी गेंदबाजी से काफी अंतर पैदा करते थे, इसलिए टीम को उनकी अनुपस्थिति काफी खल रही है।
सवाल - कप्तान के रूप में शुभमन गिल के कौशल को कैसे आंकते हैं?जवाब - शुभमन ने अब तक शानदार कप्तानी की है। जिस तरह उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है और उसके साथ ही जिस तरह से वह बल्लेबाजी भी कर रहे हैं, इसे ही आगे बढ़कर नेतृत्व करना कहते हैं। अब तक उन्होंने अपनी भूमिका को बेहद अच्छे से निभाया है। मैदान पर वह काफी शांत रहते हैं, जिससे सभी खिलाड़ियों को काफी मदद मिलती है। वह युवाओं को काफी स्वतंत्रता देते हैं, जिससे उन्हें अपना बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलती है। वह अंदर से शांत रहते हैं, जिससे जब भी हम दबाव में होते हैं तो हमें काफी मदद मिलती है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें देखकर आपको काफी ऊर्जा मिलती है। उनकी कप्तानी में खेलना अच्छा है और मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं।
यह भी पढ़ें: Rashid Khan ने IPL में गुजरात के लिए किया बड़ा कारनामा, शमी को पछाड़कर बन गए नंबर-1 गेंदबाजसवाल - टी20 में एक स्पिनर के लिए क्या सबसे ज्यादा अहम होता है, विकेट लेना या मध्य के ओवर में रन गति पर अंकुश लगाना ?
जवाब - जहां तक मेरा मानना है तो रनों को रोकना ज्यादा अहम होता है क्योंकि अगर आप रन रोकने के बारे में सोचोगे तो विकेट अपने आप मिलता है इसलिए मेरे लिए रन रोकना ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता है और विकेट लेने का ज्यादा अवसर बनते हैं। अगर हम मध्य के ओवर में रन गति रोकते हैं तो चाहे नई गेंद हो या पुरानी आपको विकेट मिलते हैं।सवाल - इस सत्र में गुजरात टाइटंस डेथ ओवर में आपको आक्रामक विकल्प के रूप में प्रयोग कर रही है। इस नई चुनौती को कैसे देख रहे हैं?
जवाब - मुझे जो भी भूमिका दी जाती है, मैं उससे प्रसन्न हूं। चाहे पावरप्ले हो या मध्य ओवर हो या फिर डेथ ओवर, मैं अपनी भूमिका से खुश हूं। एक स्पिनर के रूप में विभिन्न चुनौतियां होती है। अगर आपको पिच से मदद नहीं मिल रही है, फिर भी डेथ ओवर में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। यही क्रिकेट है, जितनी मुश्किल परिस्थितियों में आप खेलते हैं, आप उतने ही बेहतर क्रिकेटर बनकर निकलते हैं। इसलिए मैं टीम में अपनी इस भूमिका से खुश हूं और जब गेंद मुझे सौंपी जाती है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।
सवाल - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हाल ही में अफगानिस्तान के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने से इन्कार किया है। इस बारे में आप क्या कहेंगे?जवाब - मैं और टीम का हर खिलाड़ी क्रिकेट खेलना चाहता है क्योंकि केवल क्रिकेट ही अफगानिस्तान में लोगों की खुशी का एकमात्र जरिया है। अगर आप इसे हटा दें तो ऐसा कुछ भी नहीं है जिसका लोग आनंद ले सकें। अगर ऑस्ट्रेलिया ने हमारे साथ क्रिकेट खेलने से इन्कार किया है तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं। ये हमारे हाथ में नहीं है। ये क्रिकेट का मामला नहीं है, ये दो सरकारों के बीच का मामला है और एक खिलाड़ी के रूप में आप कुछ नहीं कर सकते हैं। हम केवल इतना कर सकते हैं कि जब भी हमें क्रिकेट खेलने का अवसर मिले हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने जाएं।
सवाल - आप कई लीग में खेलते हैं, आप 400 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हैं। आप विश्व में अफगानिस्तान क्रिकेट का चेहरा माने जाते हैं। इस पर क्या कहेंगे?जवाब - 2017 से पहले हमने कई आईपीएल में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं था। जब मुझे पहली बार अवसर मिला तो इस सिस्टम के अनुसार ढलना काफी मुश्किल था। मुझे अवसर मिला था तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था ताकि अफगानिस्तान में भी क्रिकेट को प्रमोट करने का अवसर मिले। 2017 में मैं और मोहम्मद नबी ही आईपीएल खेलते थे, अब सात से आठ अफगान खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। ये देखना काफी सुखद है कि वह न सिर्फ आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
सवाल - हाल ही में आपने कमर की चोट से उबरकर वापसी की है। आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण था?जवाब - मेरे लिए शुरुआती तीन-चार महीने काफी मुश्किल भरे थे। मेरा केवल यही प्रयास था कि जब भी मैदान पर वापसी करूं मैं पूरी तरह तैयार रहूं क्योंकि जब आप खेल नहीं रहे होते हैं तो यह काफी कठिन होता है। एक खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि आप उस प्रक्रिया को स्वीकार करें। मैंने सुनिश्चित किया कि अपने परिवार के साथ समय बिताऊं और अपने शरीर की देखभाल करूं।
यह भी पढ़ें: Sanju Samson नहीं समझदार कप्तान! Gujarat Titans के खिलाफ कर डाली बड़ी गलती, रॉयल्स के वियजी रथ पर लगी लगाम