VIDEO: बीच मैच Rashid Khan ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दौड़ लगाकर कैमरामेन से पूछा हाल चाल, फैंस ने किया सलाम
Rashid Khan Great Gesture Over Cameraman IPL 2023। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से मात दी।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 05 May 2023 10:33 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rashid Khan Great Gesture Over Cameraman IPL 2023। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ताश के पत्तों की तरह 17.5 ओवर में ही बिखर गई और 118 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
मैच में गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां राशिद खान (Rashid Khan) ने लूटी। सिर्फ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाने के साथ ही राशिद खान ने अपने रवैए से लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL 2023: Rashid Khan ने जीता फैंस का दिल, कैमरामैन से पूछा हालचाल
दरअसल, मैच में राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने नूर अहमद की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। ट्रेंट बोल्ट काफी आक्रामक मूड में थे और उन्होंने ये छक्का मिडविकेट की ओर जड़ा। गेंद काफी ऊंची और काफी दूर गई। ये गेंद सीधा कैमरामैन के जाकर लगी, जिसके बाद स्टेडियम में हर कोई हैरान रह गया, लेकिन राशिद खान दौड़कर कैमरामैन के पास गए और उनसे पूछने लगे कि क्या आप ठीक है या नहीं। चोट तो नहीं लगी। ऐसे में फैंस राशिद खान की इस वीडियो को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Great gesture this from @rashidkhan_19 🤗👏🏻#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/zWiTjvhqoF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की अच्छी शुरुआत नहीं रही। पहले 5 ओवर में केवल जोस बटलर का विकेट गंवाने के बाद टीम ने बोर्ड पर 47 रन बना लिए थे। लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए और उसके बाद विकेट गिरते चले गए। जोस बटलर ने 11 रन बनाए, तो शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल महज 14 रन पर पवेलियन लौटे।
टीम की तरफ से सिर्फ संजू सैमसन ने 30 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। वहीं, गुजरात की तरफ से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में कुल 14 रन दिए और 3 बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने अश्विन, पराग और हेटमायर को आउट किया।उनके अलावा नूर अहमद को 2 विकेट और जोश लिटल, मोहम्मद शमी और कप्तान हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली। राजस्थान रॉयल्स 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है और गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या की 39 नाबाद पारी और ऋद्धिमान साहा की 41 रनों की पारी ने मैच को 13.5 ओवर में जीत लिया।