IPL 2023: R Ashwin को अपने बयान का भुगतना पड़ा खामियाजा, ICC ने लगाया तगड़ा जुर्माना
R Ashwin Penalty CSK vs RR। राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर आईसीसी की गाज गिरी और आईसीसी के नियम के उल्लंघन के लिए अश्विन पर भारी जुर्माना लगाया है। आईसीसी के नियमों के उल्लघंन के चलते मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 13 Apr 2023 07:14 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। R Ashwin Penalty 25 Percent Match Fees For Breaching ICC Code of Conduct CSK vs RR। आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 रन से जीत हासिल हुई, लेकिन इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर आईसीसी की गाज गिरी और आईसीसी के नियम के उल्लंघन के लिए अश्विन पर भारी जुर्माना लगाया है। आइए जानते है ये पूरा माजरा?
R Ashwin को अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके के खिलाफ बैट और बॉल दोनों से अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 30 रन बनाए और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए 2 विकेट चटकाए, लेकिन मैच में हीरो बने अश्विन को मैच के बाद आईसीसी के नियमों के उल्लघंन के चलते मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अश्विन ने कहा था कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो। ये हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ और मैं हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आर्श्चयचकित हूं। मेरा कहने का मतलब है कि मैं हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे और गलत नतीजे निकल सकते है।Ravichandran Ashwin has been fined 25% of his match fee for breaching the IPL Code of Conduct.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2023
'कौन खिलाड़ी, कौन अनाड़ी?', Ravichandran Ashwin और Ajinkya Rahane के बीच हुआ माइंड वॉर, जानें किसकी हुई जीत
बता दें कि उन्होंने सीएसके की पारी के दौरान ओस के चलते गेंद गीली होने के चलते अंपायरों द्वारा नई गेंद लाने पर ये बयान दिया था, लेकिन उनका ये बयान उन पर इतना भारी पड़ी जाएगा ये उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।
आईसीसी ने उन पर 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के लेवल-1 के अनुसार, मैच रेफरी के फैसलों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आलोचना करना या बयान देना अपराध माना जाता है।
R Ashwin has been fined 25% of his match fee for breaching the IPL code of conduct #IPL2023
After Rajasthan Royals' victory over CSK, he said - "some of the (umpire's) decisions in this year's IPL on the field have left me a little flummoxed" #CSKvRR pic.twitter.com/6b4Q5xPeO1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 13, 2023