RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के एक सीजन में यह कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
इस सीजन में आठ मैचों में चौथी बार आरसीबी ने पावरप्ले के अंदर 70+ रन दिए हैं जो कि आईपीएल के एक सीजन में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। इस दौरान आरसीबी को बहुत कम विकेटें मिली हैं। एक मैच में 40 का स्कोर बना है तो वहीं तीन बार टीम ने 50+ रन दिए हैं। कोलकाता ने भी पहले पावरप्ले में 75 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (RCB) है। फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर से सलामी जोड़ी सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक साझेदारी की। इस सीजन आरसीबी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, इस सीजन में आठ मैचों में चौथी बार आरसीबी (RCB) ने पावरप्ले के अंदर 70+ रन दिए हैं, जो कि आईपीएल के एक सीजन में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। इस दौरान आरसीबी को बहुत कम विकेटें मिली हैं। एक मैच में 40 का स्कोर बना है तो वहीं, तीन बार टीम ने 50+ रन दिया है। आरसीबी आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने ऐसा अनचाहा कारनामा किया है।
आरसीबी ने 8 मैच के पहले पावरप्ले में दिए रन
- सीएसके 62/1
- पीबीकेएस 40/1
- केकेआर 85/0
- एलएसजी 54/1
- आरआर 54/1
- एमआई 72/0
- एसआरएच 76/0
- केकेआर 75/1