RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, CSK को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम
आरसीबी एलिमिनेटर मैच में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम बन गई। आरसीबी से पहले यह रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज था। सीएसके ने आईपीएल में कुल 26 प्लेऑफ मैच खेले थे जिसमें से इस टीम को 9 मैच में हार मिली थी। आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कुल 16 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इस टीम को 10 मैच में हार मिली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अहमदाबाद में हुआ था। इस मैच में राजस्थान की टीम को 4 विकेट से जीत मिली थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। राजस्थान ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया था। इस मैच में आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, आरसीबी एलिमिनेटर मैच में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम बन गई। आरसीबी से पहले यह रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज था। सीएसके ने आईपीएल में कुल 26 प्लेऑफ मैच खेले थे, जिसमें से इस टीम को 9 मैच में हार मिली थी। आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कुल 16 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इस टीम को 10 मैच में हार मिली। आईपीएल प्लेऑफ में अब सबसे ज्यादा हार आरसीबी के नाम पर दर्ज हो चुकी है।
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम
- 10 – आरसीबी (16 मैच)
- 9 – सीएसके (26 मैच)
- 9 – डीसी (11 मैच)
- 7 – एमआई (20 मैच)
- 7 – एसआरएच (12 मैच)
नहीं खत्म हुआ 17 साल का इतंजार
आईपीएल में आरसीबी एक बार फिर से चैंपियन नहीं बन पाई और पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा इस टीम का सूखा इस बार भी खत्म नहीं हुआ। आरसीबी ने इस सीजन में चौथे नंबर पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।यह भी पढ़ें- RCB vs RR: हार के बाद इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भड़के Faf du Plessis, टीम को बताया तारीफ के काबिल