Move to Jagran APP

कोच की बात सुन विराट कोहली को लग जाएगा धक्का, RCB की सबसे बड़ी कमजोरी बता गए एंडी फ्लावर

आरसीबी का घर बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है। इस स्टेडियम में जमकर रन बरसते हैं। आईपीएल में हर टीम अपने घर में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतती है। लेकिन आरसीबी को अपने घर में भी कई बार हार मिलती है। इस सीजन की बात करें तो आरसीबी ने अपने घर में सात मैच खेले जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 25 May 2024 02:26 PM (IST)
Hero Image
आरसीबी इस बार भी खिताब से महरूम रह गई।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल जीतने का सपना इस बार भी सपना ही रह गया। ये टीम एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर सीजन से बाहर हो गई। आरसीबी को राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ आरसीबी एक बार फिर खिताब से महरूम रह गई। हार के बाद टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बड़ी बात कही है। उन्होंने जो बात कही है उसने टीम के गेंदबाजों पर सवाल उठा दिए हैं।

आरसीबी का घर बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है। इस स्टेडियम में जमकर रन बरसते हैं। आईपीएल में हर टीम अपने घर में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतती है। लेकिन आरसीबी को अपने घर में भी कई बार हार मिलती है। इस सीजन की बात करें तो आरसीबी ने अपने घर में सात मैच खेले जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: दो बार शादी कर भी नहीं बचा पाए रिश्ता! नताशा से पहले हार्दिक इन हस्तियों को कर चुके हैं डेट

अच्छे गेंदबाज चाहिए

आरसीबी ने 2022-24 के बीच दो बार आईपीएल के प्लेऑफ में कदम रखा। अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने हैं और इससे पहले आरसीबी के कोच ने बताया कि उनकी टीम में क्या कमी है और वह मेगा ऑक्शन में किस चीज पर काम करेंगे। फ्लावर ने अगले सीजन के लिए ऐसे गेंदबाज खोजने पर जोर दिया है जो चिन्नास्वामी की स्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी कर सकें। इस सीजन आरसीबी के गेंदबाजों ने चिन्नास्वामी में 1850 रन बनाए हैं।

फ्लावर ने कहा, "जहां तक अगले साल खिलाड़ियों को चुनने की बात है तो इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगा। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं अभी भी इस बारे में सोच रहा हूं कि इस मैच (एलिमिनेटर) में क्या हुआ। अगर आपके सवाल का जवाब का एक हिस्सा देखूं तो, हां चिन्नास्वामी में खेलने के लिए गेंदबाजों को कुछ खास योग्यताओं की जरूरत होती है। आपको चिन्नास्वामी में अच्छी स्किल वाले गेंदबाजों की जरूरत है।"

जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, " वहां सिर्फ तेजी होने से कुछ नहीं होगा। आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो इंटेलिजेंट हों और जो चिन्नास्वामी के प्लान के हिसाब से गेंदबाजी कर सकें।"

विराट कोहली-फाफ को लगेगा धक्का

फ्लावर ने अपने इस बयान से अप्रत्यक्ष तरीके से ही ये बता दिया है कि आरसीबी की मौजूदा टीम में ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो चिन्नास्वामी के हिसाब से गेंदबाजी कर सकें। फ्लावर की ये बात सुनकर विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी को जरूर धक्का लगेगा। विराट वो खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक चिन्नास्वामी पर खेलते आए हैं और टीम चुनने में उनकी राय जरूर ली जाती होगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Final: SRH बना 'जीरो' से 'हीरो', खराब शुरुआत के बाद किया धांसू कमबैक, ऐसा रहा IPL 2024 फाइनल तक पहुंचने का सफर