MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पलट दिया T20 क्रिकेट का इतिहास, पहली बार एक पारी में हुआ ऐसा अनोखा कारनामा
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया। आरसीबी की पारी के दौरान कुछ ऐसा घटा जो अब तक किसी टी20 पारी में नहीं हुआ था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 25वां मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग था, जिसमें मेजबान टीम ने एकतरफा अंदाज में 27 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।
मैच भले ही मुंबई इंडियंस के नाम रहा हो, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टी20 क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए।
टी20 क्रिकेट में अनोखा कारनामा
आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसी (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (53*) ने शानदार पारियां खेली। मगर इसी पारी में ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर और विजयकुमार विशाक खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए और तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए।यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने कान पकड़कर फैंस से मांगी माफी, जानें वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों ने आखिर ऐसी क्या मांग रखी
ऐसा भी पहली बार हुआ...
इसी प्रकार आरसीबी की पारी टी20 प्रारूप में पहली बार बनी, जहां तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े और एक गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाए। डू प्लेसी, कार्तिक और पाटीदार ने अर्धशतक जड़े जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए।बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में कुल पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े। यह आईपीएल में पांचवां मौका रहा जब पूरे मैच में कुल पांच बैटर्स ने अर्धशतक जमाए।
आईपीएल मैच में पांच 50+ स्कोर (सर्वाधिक)
- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शारजाह, 2020
- आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020
- आरसीबी बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, बेंगलुरु, 2023
- सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
- आरसीबी बनाम एमआई, मुंबई, 2024