गलत नहीं हैं MS Dhoni! हाथ न मिलाने वाले विवाद पर दिग्गज कप्तान ने RCB को लताड़ डाला, बताई क्या थी सच्चाई
एमएस धोनी के हाथ न मिलाने पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई। वीडियो वायरल हुआ कि वह सीएसके टीम को लीड करते हुए हाथ मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे तभी वह रुतुराज को आगे कर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। इसके बाद तरह के कमेंट वायरल हुए। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने घटना के पीछे आरसीबी के खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया।
Dhoni was kept waiting and none of the #RCB players turned up to shake his hands. They kept celebrating like they had won the trophy instead. Dhoni eventually left shaking the hands of the RCB support staff. #CSKvsRCB #Dhonipic.twitter.com/H4cTJ782yB
— Ajay AJ (@AjayTweets07) May 19, 2024
माइकल वॉन ने की आरसीबी की खिंचाई
यह भी पढे़ं- CSK की हार से बुरी तरह टूट गए MS Dhoni, RCB के प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए लौटे; फिर Kohli ने जीत लिया दिल- VIDEOक्रिकबज से बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, हम नहीं जानते कि हो सकता हो कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो। आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मानने में क्रिकेट का संस्कार ही भूल गए। आपको पहले जाके विपक्षी टीम से हाथ मिलाना चाहिए था। उसके बाद जितना चाहे जश्न मनाते। धोनी एक आईकॉनिक खिलाड़ी हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार सही नहीं रहा। मैं अगर आरसीबी का खिलाड़ी होता तो पहले हाथ मिलाता और फिर जश्न में शामिल होता।