RCB vs GT Highlights: गिल के शतक ने आरसीबी को प्लेऑफ की रेस से किया बाहर, गुजरात ने 6 विकेट से हासिल की जीत
RCB vs GT: आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को चूर-चूर कर दिया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स (Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans) के बीच खेला गया। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेले गए इस मैच में गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया।
आरसीबी के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने तेज शुरुआत की, लेकिन 25 के स्कोर साहा कैच आउट हो गए। इसके गिल ने विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रख दी। विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने नाबाद रहते हुए लगातार दूसरा आईपीएल शतक लगाया। गिल ने 104 रन बनाए।
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाया। नूर अहमद को दो विकेट मिले।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी। गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मई को चेपॉक में खेलेगी।
RCB vs GT की प्लेइंग इलेवन
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
बैंगलोर: विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज
RCB vs GT Live Score: गुजरात ने जीता मुकाबला
शुभमन गिल ने सिक्स लगाकर गुजरात को जीत दिलाई साथ ही अपना शतक भी पूरा किया। शुभमन ने नाबाद 104 रन बनाए। विजय शंकर ने 53 रन बनाए। आरसीबी की हार के साथ ही मुंबई प्लेऑफ में पहुंच गई है और आरसीबी का सफर खत्म हो गया।
RCB vs GT Live Score: 12 गेंद पर 19 रन
गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 12 गेंद पर 19 रन चाहिए। शुभमन गिल 91 रन बनाकर खेल रहे हैं। मिलर 18वें ओवर में आउट हुए।
18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 179/4
RCB vs GT Live Score: रोमांचक मोड़ पर मुकाबला
गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 17 गेंद पर 28 रन चाहिए। क्रीज पर शुभमन गिल और डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
RCB vs GT Live Score: विजय शंकर हुए आउट
गुजरात टाइटन्स का एक और विकेट गिरा। विजय शंकर ने 15वें ओवर में दो चौके और एक सिक्स लगाया। उसके बाद बड़ा शॉट लगाने गए शंकर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली ने कैच पकड़ा। दासुन शानका बल्लेबाजी करने आए हैं।
15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 148/2
RCB vs GT Live Score: गिल ने जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल ने इस सीजन अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। विजय शंकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच 80 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। शुभमन गिल 53 रन और विजय शंकर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 109/1
RCB vs GT Live Score: साहा चले पवेलियन
साहा की पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने कर दिया है। साहा 12 रन बनाकर चलते बने हैं। गुजरात टाइटंस ने अपना पहला विकेट 25 के स्कोर पर गंवाया है।
RCB vs GT Live Score: 2 ओवर के बाद गुजरात 15/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात के स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन लग चुके है। शुभमन गिल 8 और साहा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RCB vs GT Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 197 रन
कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए। अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 198 रन चाहिए। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत बेहद जरूरी है।
RCB vs GT Live Score: कोहली ने जड़ा शतक
विराट कोहली ने 60 गेंद पर शतक पूरा किया। वह लगातार दो मैच दो शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। विराट के नाम अब 7 शतक दर्ज हो गए हैं।
RCB vs GT Live Score: कार्तिक हुए आउट
15वें ओवर में यश दयाल ने कार्तिक को आउट कर आरसीबी को पांचवां झटका दिया। कार्तिक बिना खाता खोले आउट हुए। अनुज रावत कोहली का साथ दे रहे हैं। कोहली 77 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 155/5
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को लगा चौथा झटका
कोहली ने इस सीजन में अपना 8वां अर्धशतक पूरा किया। वह 41 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। ब्रेसवेल 14वें ओवर में आउट हुए। शमी ने कॉटएंड बोल्ड किया।
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 132/4
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को लगा दूसरा झटका
नूर अहमद ने आरसीबी को पहला झटका दिया। आठवें ओवर में मैक्सवेल ने आते ही सिक्स और चौके लगाए। 8वें ओवर में 12 रन बने। 9वें ओवर में राशिद खान ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राशिद के ओवर में 3 रन बने। लोमरोर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 82/2
RCB vs GT Live Score: गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई
कोहली ने चौथे ओवर में तीन चौके लगाए। आखिरी गेंद पर डु प्लेसिस ने एक चौका लगाया। इस ओवर में आरसीबी ने 17 रन बने। पांचवें ओवर में 10 रन। छठवें ओवर में 9 रन बने। कोहली 36 और डु प्लेसिस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 62/0
RCB vs GT Live Score: विराट और डु प्लेसिस ने की चौके की बारिश
आरसीबी ने पहले दो ओवर में 10 रन बनाए। तीसरे ओवर में डु प्लेसिस ने शमी को चार चौके लगाए। तीन लगातार चौके शामिल रहे। शमी के ओवर में 16 रन बने।
3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 26/0
RCB vs GT Live Score: 8:25 पर खेला जाएगा मैच
बारिश रुक गई है। कोहली और फॉफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। शमी वॉर्मअप कर रहे हैं। बाउंड्री के पास पूरी गुजरात की टीम प्रैक्टिस कर रही है।
RCB vs GT Live Score: फिर शुरू हुई बारिश
फिर से बारिश शुरू हो गई है। पिच को फिर से कवर से ढक दिया गया है। ग्राउंड्समैन फिर से सीमा रेखा के पास मैदान को ढकने के लिए तैयार खड़े हैं।
RCB vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
बैंगलोर: विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज
RCB vs GT Live Score: गुजरात ने जीता टॉस
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात ने कोई बदलाव नहीं किया है। आरसीबी ने एक बदलाव किया है।
RCB vs GT Live Score: टॉस की तैयारी
टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान फील्ड पर मौजूद हैं। आसमान पर बादल अभी छाए हुए हैं। अगर बारिश हुई तो DRS देखने को मिल सकता है।
RCB vs GT Live Score: कैमरून ग्रीन ने आईपीएल में लगाया अपना पहला शतक
मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेटों से हरा दिया है। मुंबई के हीरो रहे ग्रीन ने शतकीय पारी खेली है और यह इस सीजन का नौवां शतक है। आईपीएल इतिहास में अब तक किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक इसी सीजन में लगे हैं। पिछले सीजन में आठ शतक लगे थे।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗛𝗔𝗦𝗘!@mipaltan stay alive in #TATAIPL 2023 courtesy of an exceptional batting display and an 8-wicket win over #SRH 👏🏻👏🏻#MIvSRH pic.twitter.com/t1qXyVbkqG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
RCB vs GT Live Score: 7:45 पर होगा टॉस
आरसीबी और गुजरात के बीच 7:45 पर टॉस होगा। आठ बजे मुकाबले की शुरुआत होगी। मैच में पूरे ओवर होगें। एक भी ओवर की कटौती नहीं की जा रही है।
RCB vs GT Live Score: फील्डर उतरे मैदान में
बैंगलोर में बारिश पूरी तरह से रुक गई है। फील्डर मैदान पर प्रैक्टिस करने के आए हैं। अंपायर्स फील्ड का मुआयना कर रहे हैं। पिच से कवर पूरी तरह से हटाई जा चुकी है।
RCB vs GT Live Score: फील्ड से हटाई जा रही कवर
चिन्नास्वामी में बारिश रुक गई है। पिच से कवर हटाए जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मैच शुरू होगा। फील्ड पर अंपायर्स मौजूद हैं।
RCB vs GT Live Score: मुंबई ने हासिल की जीत
मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से हैदराबाद को हराकर टॉप-4 में जगह बना ली है। अगर आरसीबी का मैच नहीं होता तो मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗜𝗣𝗟 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬 𝗳𝗼𝗿 𝗖𝗮𝗺𝗲𝗿𝗼𝗻 𝗚𝗿𝗲𝗲𝗻!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
A sensational HUNDRED that in the chase 🔥🔥#TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/exw1FXun7a
RCB vs GT Live Score: दोबारा से बिछाए जा रहे कवर्स
चिन्नास्वामी पर बारिश का आंख मिचौली का खेल जारी है। फिर से हल्की बारिश शुरू हो गई है और कवर्स एक बार फिर लगा दिए गए हैं। बेंगलुरु और गुजरात के बीच कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला होने के लिए मैच 10.56 बजे शुरू होना जरूरी है।
RCB vs GT Live Score: स्टेडियम से हटाए जा रहे कवर्स
चिन्नास्वामी में बारिश रुक गई है और अब ग्राउंड्स मेन कवर्स हटाने के लिए मैदान में आ गए हैं। फिलहाल टॉस देर से होने की संभावना है। बूंदाबांदी हो रही है।
RCB vs GT Live Score: टॉस में हो सकती है देरी
बैंगलोर में बारिश जारी है। बारिश के चलते टॉस में देरी हो सकती है।
🚨 Update from Bengaluru 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
Toss has been delayed due to rains 🌧️
Stay tuned for further updates. #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/g2uYIVlYzw