RCB vs GT Weather Report: चिन्नास्वामी में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा आरसीबी बनाम गुजरात मैच में मौसम का मिजाज
आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। मैच के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। चिन्नास्वामी के मैदान को बल्लेबाजों को लिए स्वर्ग माना जाता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। आखिरी मुकाबले में आरसीबी के धुरंधर गुजरात पर भारी पड़ी थी। विल जैक्स ने बल्ले से जमकर तबाही मचाते हुए शतक जमाया था, तो विराट कोहली भी रंग में नजर आए थे। शुभमन गिल चिन्नास्वामी के मैदान पर अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
कैसा रहेगा चिन्नास्वामी में मौसम?
आरसीबी और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। मैच के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। शाम के वक्त बेंगलुरु में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। यानी खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा गर्मी से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- 'यह जिंदगी का हिस्सा है, सबकुछ आपके हिसाब...' MI की कप्तानी छीने जाने पर खुलकर बोले Rohit, Hardik की कैप्टेंसी को लेकर भी दिया बयान
कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?
चिन्नास्वामी के मैदान को बल्लेबाजों को लिए स्वर्ग माना जाता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है और गेंद बल्ले पर तेजी से आती है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद देखने को मिलती है।
क्या कहते हैं आंकडे?
चिन्नास्वामी के मैदान ने अब तक कुल 88 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 37 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 47 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करना इस मैदान पर ज्यादा फायदे का सौदा रहता है।आरसीबी पड़ी थी गुजरात पर भारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात को चारों खाने चित किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स और विराट कोहली ने बल्ले से खूब धमाल मचाया था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी।