Move to Jagran APP

RCB vs KKR: आरसीबी की करीबी हार के बाद Aaron Finch ने इस बैटर को जमकर लताड़ा, कहा- अगर वो 4-5 गेंद रुक जाता तो…

आरोन फिंच ने रजत पाटीदार के केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने रजत पाटीदार के खराब शॉट सेलेक्शन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा संभलकर खेलना चाहिए था। अगर वह 4-5 गेंद रुककर खेलते तो परिस्थिति कुछ अलग ही होती। बता दें कि केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को 1 रन से हार मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
Aaron Finch ने Rajat Patidar के खराब शॉट सेलेक्शन की आलोचना की
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी की टीम को केकेआर के हाथों ईडन गार्डन्स में 1 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। आरसीबी की टीम की ये मौजूदा आईपीएल सीजन की सातवीं हार रही। इस हार के बार के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। उनसे हर किसी को उम्मीद थी कि वह एक बड़ी पारी खेलकर आरसीबी को ये मैच जिता ही देंगे, लेकिन आंद्रे रसेल ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया। रजत पाटीदार जिस तरह से आउट हुए उस पर पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Aaron Finch ने Rajat Patidar के खराब शॉट सेलेक्शन की आलोचना की

दरएसल, आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें आरसीबी के लिए 2-3 ओवर तक और बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमने जरूर बड़े स्कोर देखे और बैटर्स को ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए भी देखा गया, लेकिन आप इस तरह से अपना विकेट नहीं फेंक सकते है। उन्हें कम से कम 4 या 5 गेंद रुककर खेलना चाहिए था। अगले ओवर में आप थोड़ा आराम से खेलते और फिर बड़ा शॉट मारते, लेकिन आप एक ही ओवर में दो विकेट नहीं झेल सकते है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: Virat Kohli को केकेआर के खिलाफ आउट देना कितना सही था? यहां आसान भाषा में समझें नियम

आरोन फिंच ने रजत पाटीदार के शॉट सेलेक्शन की आलोचना की। उनका कहना है कि रजत जैसे ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बड़े-बड़े शॉट्स लगातार जड़ रहे थे तो उन्हें संभलकर खेलना चाहिए था। बता दें कि रजत पाटीदार ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। उन्हें विल जैक्स का साथ मिला, जिन्होंने 32 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और आरसीबी को जीत के करीब तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन किस्मत से बड़ा कुछ नहीं होता। आरसीबी को केकेआर के खिलाफ एक रन से हार झेलनी पड़ी।

IPL 2024: RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल

आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम को आठ मैचों में से सात मैचों में हार झेलनी पड़ी। केकेआर से मिली हार के बाद आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। आरसीबी की टीम को अपने बाकी बचे हुए 6 मैच जीतने होंगे, लेकिन अगर छह मैच आरसीबी जीत भी जाती है तो उसे 12 अंक मिलेंगे और एक मैच पहले से जीतने के बाद कुल आरसीबी के पास 14 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक होने जरूरी है। ऐसे में आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

यह भी पढ़ें: IPL की चर्चाओं से दूर भारतीय क्रिकेटर ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा नाबाद दोहरा शतक, इस खास क्‍लब में बनाई जगह