RCB vs KKR Highlights: केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, कोहली का अर्धशतक गया बेकार
RCB vs KKR: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 182 रन बनाए थे। कोहली ने नाबाद 83 रन बनाए थे। कोलकाता ने 16.5 ओवर में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इस सीजन होम टीम के लगातार 9 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के समाने 183 रन का स्कोर छोटा पड़ गया। सुनील नारायण और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप करते हुए जीत की नींव रख दी। नारायण ने 47 रन की ताबतोड़ पारी खेली। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 50 रन की पारी खेल बचीकुची कसर पूरी कर दी। कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए हैं। विराट कोहली ने एकबार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 83 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 33 और दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों पर 20 रन कूटे।
RCB vs KKR Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
RCB vs KKR Live Score: केकेआर ने 7 विकेट से जीता मैच
केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। सुनील नारायण ने 47 रन बनाए।
RCB vs KKR Live Score: केकेआर का गिरा तीसरा विकेट
केकेआर जीत से मात्र 16 रन पीछे है। वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने कैच पकड़ा।
RCB vs KKR Live Score: हार की कगार पर खड़ी आरसीबी
केकेआर को जीत के लिए 48 गेंद पर 46 रन चाहिए। वेंकटेश अय्यर 34 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 137/2
RCB vs KKR Live Score: केकेआर को लगा पहला झटका
केकेआर ने पहला विकेट गंवा दिया। सुनील नारायण 47 रन बनाकर आउट हुए। मयंक डागर ने विकेट लिया। वेंकेटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 89/1
RCB vs KKR Live Score: पहले पावरप्ले में नहीं गिरा कोई विकेट
केकेआर ने पावरप्ले में कोई भी विकेट नहीं गिरा। चार चौके लगे और 7 छक्के लगे। आरसीबी को विकेट की तलाश है। नारायण 20 गेंद पर 47 रन और साल्ट 16 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 86/0
RCB vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 50 के पार
फिल साल्ट और सुनील नारायण के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। चार ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। नारायण 22 रन और साल्ट 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 53/0
RCB vs KKR Live Score: केकेआर की धांसू शुरुआत
सिराज के पहले ओवर में दो सिक्स और एक चौका लगा। कुल 18 रन बने। फिल सॉल्ट 5 गेंद पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। नारायण 1 रन बनाकर खेल रहे।
1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 18/0
RCB vs KKR Live Score: केकेआर के सामने 183 रन का लक्ष्य
59 गेंदों पर विराट कोहली द्वारा खेली गई 83 रन की नाबाद पारी के बूते आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओव में 6 विकेट खोकर 182 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। केकेआर को जीत के लिए 183 रन बनाने होंगे।
RCB vs KKR Live Score: 19 ओवर बाद आरसीबी 166/5
19 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 166 रन लगा दिए हैं। आंद्रे रसेल के ओवर का अंत दिनेश कार्तिक ने दो दमदार छक्के के साथ किया है।
RCB vs KKR Live Score: अनुज रावत चले पवेलियन
अनुज रावत को 3 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने चलता कर दिया है। आरसीबी को पांचवां झटका 151 के स्कोर पर लगा है।
RCB vs KKR Live Score: रजत सस्ते में आउट
रजत पाटीदार महज 3 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट रहे हैं। आरसीबी ने चौथा विकेट 144 के स्कोर पर गंवा दिया है और आंद्रे रसेल की झोली में एक और विकेट आया है।
RCB vs KKR Live Score: कोहली मचा रहे धमाल
16 ओवर का खेल हो गया है और विराट कोहली बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। विराट 67 पर पहुंच गए हैं। आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 141 रन लग चुके हैं।
RCB vs KKR Live Score: आरसीबी को लगा तीसरा झटका
ग्लेन मैक्सवेल की 28 रन की आतिशी पारी का अंत सुनील नरेन ने कर दिया है। आरसीबी को तीसरा झटका 125 के स्कोर पर लगा है।
RCB vs KKR Live Score: 14 ओवर बाद आरसीबी 124/2
14 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 124 रन लगा दिए हैं। मैक्सवेल लय में दिखाई दे रहे हैं और 18 गेंदों पर 28 रन कूट चुके हैं। कोहली 53 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
RCB vs KKR Live Score: कोहली का अर्धशतक पूरा
विराट कोहली के बल्ले से लगातार दूसरा अर्धशतक निकल चुका है। कोहली ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। 12 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 104 रन लग चुके हैं।
RCB vs KKR Live Score: 10 ओवर बाद आरसीबी 85/2
10 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 85 रन लग चुके हैं। विराट कोहली अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं और 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैक्सवेल ने अभी बस खाता ही खोला है।
RCB vs KKR Live Score: ग्रीन की धमाकेदार पारी का अंत
कैमरून ग्रीन की 21 गेंदों पर खेली गई 33 रन की दमदार पारी का अंत आंद्रे रसेल ने कर दिया है। केकेआर को दूसरी सफलता मिल चुकी है। आरसीबी ने दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर गंवाया है।
RCB vs KKR Live Score: ग्रीन मचा रहे धमाल
कैमरून ग्रीन ने सुनील नरेन के खिलाफ जमकर हाथ खोले हैं। ग्रीन ने पारी के छठे ओवर से 15 रन बटोरे हैं। 6 ओवर के बाद आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 61 रन लगा दिए हैं। कोहली 28 और ग्रीन महज 12 गेंदों पर 24 रन पर पहुंच चुके हैं।
RCB vs KKR Live Score: 4 ओवर बाद आरसीबी 43/1
4 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 43 रन लग चुके हैं। विराट कोहली महज 15 गेंदों पर 26 पर पहुंच चुके हैं, जबकि कैमरून ग्रीन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RCB vs KKR Live Score: आरसीबी को लगा पहला झटका
कप्तान फाफ डू प्लेसी को महज 8 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने चलता कर दिया है। फाफ एकबार फिर आरसीबी के फैन्स को निराश करके पवेलियन लौट रहे हैं।
RCB vs KKR Live Score: कोहली ने पहली ही गेंद पर जमाया चौका
मैच की पहली ही गेंद पर विराट कोहली के बल्ले से निकला है दनदनाता हुआ चौका। पहले ओवर का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 7 रन लगा दिए हैं।
RCB vs KKR Live Score: कोहली बनाम स्टार्क
मिचेल स्टार्क बनाम विराट कोहली का मुकाबला देखने लायक होगा। स्टार्क को पिछले मैच में खूब मार पड़ी थी। ऐसे में स्टार्क आज जरूर दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
RCB vs KKR Live Score: केकेआर की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
RCB vs KKR Live Score: आरसीबी की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
RCB vs KKR Live Score: केकेआर की पहले गेंदबाजी
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
RCB vs KKR Live Score: थोड़ी देर में टॉस
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अब से थोड़ी ही देर में उछलेगा टॉस का सिक्का। दोनों टीमों के पास बेहतरीन फिनिशर मौजूद हैं, ऐसे में टॉस का ज्यादा रोल रहने वाला नहीं है।
RCB vs KKR Live Score: सिराज बन सकते हैं केकेआर के लिए बड़ा खतरा
मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए आज तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। सिराज पिछले मैच में लय में दिखाई दिए थे और 2 विकेट भी निकाले थे। शुरुआती ओवरों में अगर सिराज अपनी लय में नजर आए, तो केकेआर के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर देंगे।
RCB vs KKR Live Score: कोहली को शांत करना जरूरी
विराट कोहली को चिन्नास्वामी का मैदान खूब पसंद है और इसकी झलक आखिरी मैच में दिखाई भी दी थी। ऐसे में अगर केकेआर को सीजन की दूसरी जीत दर्ज करनी है, तो किंग कोहली के बल्ले पर लगाम लगाने की तरकीब सोचनी होगी।
RCB vs KKR Live Score: फाफ का चलना जरूरी
फाफ डू प्लेसी को चिन्नास्वामी का मैदान खूब रास आता है। आरसीबी के लिहाज से फाफ के बल्ला का चलना आज जरूरी है। कप्तान साहब आज अगर अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे, तो स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा हो सकता है।
RCB vs KKR Live Score: आरसीबी को रोकना होगा रसेल का तूफान
आंद्रे रसेल का बल्ला हैदराबाद के खिलाफ जमकर बोला था। चिन्नास्वामी के मैदान को भी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। ऐसे में अगर रसेल का बल्ला बोला, तो आरसीबी के अरमानों पर पानी फिर सकता है।
RCB vs KKR Live Score: हर्षित राणा केकेआर के नए स्टार
हर्षित राणा पिछले मैच में केकेआर के लिए नए स्टार बनकर चमके थे। इस मैच में भी युवा गेंदबाज से गौतम गंभीर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेंगे। हर्षित ने महज 7 रन का बचाव किया था।
RCB vs KKR Live Score: गेंदबाजी केकेआर के लिए चिंता का विषय
केकेआर के लिए चिंता का विषय यह है कि टीम के गेंदबाजों को पिछले मैच में बहुत मार पड़ी थी। ऐसे में चिन्नास्वामी के मैदान पर वह कैसे बेंगलुरु के बल्लेबाजों को रोक पाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
RCB vs KKR Live Score: रंग में लौट चुके हैं किंग कोहली
आरसीबी के लिहाज से सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली रंग में लौट चुके हैं। कोहली ने आखिरी मैच में जमकर धमाल मचाया था और उनका स्ट्राइक रेट भी 157 का रहा था।
RCB vs KKR Live Score: आरसीबी बनाम केकेआर
चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी की चाहत जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी। केकेआर से वैसे भी होम टीम का 36 का आंकड़ा रहा है। एक तरफ विराट कोहली और दूसरे खेमे में गौतम गंभीर, आज की रात रोमांच की रात होगी इसमें कोई दो राय नहीं है।