Move to Jagran APP

RCB vs KKR: Kohli- Gambhir की दुश्मनी हुई खत्म! बीच मैदान गले लगते देख फैंस बोले- 'वाह क्या सीन है...'

कोहली और गंभीर आईपीएल 2023 में लखनऊ के खिलाफ बेंगलुरु के लीग-स्टेज मैच के दौरान मैदान पर एक विवाद के दौरान भिड़ गए थे। 2023 की घटना पहली बार नहीं थी जब कोहली और गंभीर क्रिकेट के मैदान पर भिड़े थे। 2013 में जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे और कोहली बेंगलुरु का नेतृत्व कर रहे थे तब दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 29 Mar 2024 11:25 PM (IST)
Hero Image
कोहली ने गंभीर को लगाया गले। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि बेंगलुरु के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता की टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बीच पिछले सीजन का विवाद खत्म हो गया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। पहली पारी में स्ट्रैटेजिक टाइम-आउट के दौरान गंभीर और कोहली गर्मजोशी से गले भी मिले।

कोहली और गंभीर आईपीएल 2023 में लखनऊ के खिलाफ बेंगलुरु के लीग-स्टेज मैच के दौरान मैदान पर एक विवाद के दौरान भिड़ गए थे। 2023 की घटना पहली बार नहीं थी, जब कोहली और गंभीर क्रिकेट के मैदान पर भिड़े थे। 2013 में जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे और कोहली बेंगलुरु का नेतृत्व कर रहे थे, तब दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।

स्ट्रैटेजिक टाइम-आउट के दौरान दोनों ने मिलाया हाथ

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी ने 182 रन बोर्ड पर लगाए। आरसीबी की पारी के दौरान गंभीर और कोहली ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ने कई मजेदार कमेंट भी किए हैं। वहीं, कोहली ने अपना 52वां आईपीएल अर्धशतक भी जड़ा। वह 83 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: इरफान पठान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यह खिलाड़ी अगले दो साल में खेलेगा इंडिया

कोहली ने बनाए नाबाद 83 रन

गौरतलब हो कि कोहली बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा छक्के (241) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने क्रिस गेल (239) और एबी डिविलियर्स (238) को पीछे छोड़ा दिया। कोहली ने अपनी नाबाद 83 रन की पारी के दौरान 4 छक्के लगाए। विराट ने चार चौके भी लगाए।

यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: हद है केकेआर! इतनी खराब फील्डिंग कि 13 गेंद के अंदर ही टपका दिए Glenn Maxwell के दो आसान कैच