Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024: ऋषभ पंत ने KKR के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त के लिए DRS की गलती पर निकाली भड़ास, जानें क्‍या कहा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 106 रन की करारी शिकस्‍त मिली। दिल्‍ली के कप्‍तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद डीआरएस पर जमकर भड़ास निकाली। पंत ने ध्‍यान दिलाया कि स्‍क्रीन पर टाइमर नजर नहीं आ रहा था जिसके कारण डीआरएस लेने में समस्‍या हो रही थी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की 4 मैचों में यह तीसरी हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर पहुंच गई है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 04 Apr 2024 01:54 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली की हार पर पंत ने डीआरएस को ठहराया दोषी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों मिली 106 रन की करारी शिकस्‍त के बाद डीआरएस (अंपायर समीक्षा प्रणाली) प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है। पंत ने कहा कि स्‍क्रीन पर टाइमर देखने में मुश्किल हो रही थी।

आईपीएल 2024 के 16वें मैच में मिली करारी शिकस्‍त के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ''ये उन दिनों में से एक था। बैटिंग यूनिट के रूप में हम केवल लक्ष्‍य पाने के लिए खेलना चाह रहे थे। लक्ष्‍य नहीं हासिल करने के बजाय हमारे लिए ऑलआउट होना बेहतर था। मेरे ख्‍याल से मैदान में काफी शोर था, जिसके कारण डीआरएस लेने में कुछ परेशानी हुई। उसी समय स्‍क्रीन पर टाइमर नहीं दिख रहा था।''

डीआरएस के कारण हुई परेशानी

पंत ने आगे कहा, ''स्‍क्रीन में कुछ परेशानी दिख रही थी। यही वजह रही कि डीआरएस के कुछ फैसले नहीं लिए। कुछ चीजें आपके नियंत्रण में होती है और कुछ चीजें नहीं होती।'' दिल्‍ली कैपिटल्‍स की गेंदबाजी ईकाई कई मौकों पर डीआरएस का उपयोग करने से चूकी। शुरुआती समय में सुनील नरेन के बल्‍ले का किनारा लगा, लेकिन डीआरएस नहीं लिया गया। नरेन की पारी ने पूरे मैच का रुख बदलकर रख दिया।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने की एक और गलती तो झेलना पड़ेगा बैन! दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान पर इस बार लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

गलतियों से सीख लेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स

हमारे गेंदबाजों का बुरा हाल हुआ। हम अच्‍छी तरह नहीं खेल सके। सोच थी कि हमें स्पिनर्स का उपयोग नहीं करना पड़ेगा क्‍योंकि हमारे तेज गेंदबाज लय में थे। मेरे ख्‍याल से अब समय आ गया है जब व्‍यक्तिगत स्‍तर पर प्रकाश डाले। हमें अपनी गलतियों से सबक लेने की जरुरत है और अगले मैच में सकारात्‍मक बनकर लौटेंगे।

पंत ने अपने बारे में क्‍या कहा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की हार के बावजूद ऋषभ पंत अपनी वापसी से संतुष्‍ट हैं। पंत ने गंभीर कार एक्‍सीडेंट में बुरी तरह चोटिल होने के बाद वापसी की और कहा, ''मैं अच्‍छा कर रहा हूं। मैदान पर खेल रहा हूं। अपने दिन का आनंद उठा रहा हूं, लेकिन क्रिकेट के अपने अलग उतार-चढ़ाव हैं।''

केकेआर की एकतरफा जीत

मैच की बात करें तो केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए, जो कि इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर भी रहा। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हुई। केकेआर इस जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स 9वें स्‍थान पर खिसक गई। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: Irfan Pathan ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम, ऋषभ पंत को दी जगह; ईशान-अय्यर को दिखाया बाहर का रास्ता