LSG vs DC: DRS को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा, अपनी ही गलती मानने को तैयार नहीं हुए Rishabh Pant! अंपायर से जमकर हुई तीखी बहस
आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से पटखनी दी। लखनऊ की पारी के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत डीआरएस को लेकर अंपायर से भिड़ पड़े। अंपायर और पंत के बीच काफी देर तक तीखी बहस चली। पंत अपनी गलती मानने के लिए तैयार ही नहीं हुए। हालांकि पंत का प्रदर्शन बल्ले से शानदार रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant DRS Controversy: ऋषभ पंत की गिनती काफी शांत क्रिकेटर्स में की जाती है। पंत को मैदान पर मुस्कुराते हुए ही अक्सर देखा जाता है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंत का अलग ही रूप देखने को मिला। दिल्ली के कप्तान डीआरएस को लेकर बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ गए। पंत और अंपायर के बीच काफी देर तक बहस चली, लेकिन ऋषभ अपनी ही गलती मानने को तैयार नहीं हुए।
डीआरएस को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा
दरअसल, यह घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के चौथे ओवर में हुआ। ईशांत शर्मा ने ओवर की चौथी गेंद बाहर की तरफ फेंकी, जिसको अंपायर ने वाइड करार दे दिया। अंपायर के फैसले को चैलेंज करने के लिए ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए। पंत ने इसी दौरान ऐसा इशारा किया कि मानो वो डीआरएस लेना चाहते हैं। पंत के दोनों हाथों को देखकर ऐसा ही लगा कि वह डीआरएस लेने का इशारा कर रहे हैं।
Reshabh pant@
in a heated exchange with the umpire claiming he didn't. Call for the revie@@SenderLabs @Pixiz_io @ParamLaboratory @Playsomo @WeArePlanetMojo @Imaginary_Ones @Cookie3_com $TRIP $XTER @Playsomo pic.twitter.com/X3noxoPucD
— asis .NYAN🔫😼 (@asiskumarkar3) April 12, 2024
अंपायर से हुई तीखी बहस
पंत के हाथों का इशारा देखकर ऑन फील्ड अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। रिप्ले में साफतौर पर गेंद लाइन से बाहर जाती हुई नजर आई और दिल्ली ने इस तरह अपना एक रिव्यू बिना बात के गंवा दिया। थर्ड अंपायर का फैसला आते ही पंत अंपायर के पास गए।यह भी पढ़ें- LSG vs DC: Virat Kohli के पुराने दोस्त का बुरा हाल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने सिरदर्द; 14 गेंदों में तीसरी बार गंवाया विकेटदिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने अंपायर के सामने सफाई दी कि उन्होंने हाथों से इशारा फील्डर की तरफ किया था ना की डीआरएस लेने के लिए। इस बात को लेकर पंत अंपायर से काफी देर तक बहस करते हुए भी नजर आए। पंत अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं थे, जबकि रिप्ले में भी साफतौर पर दिख रहा था कि पंत ने डीआरएस लेने का इशारा किया था।
कुलदीप का चला जादू
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला। कुलदीप ने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। कुलदीप ने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को एक ही ओवर में चलता किया। कुलदीप ने पूरन को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।