शतक के बावजूद रिषभ पंत के नाम दर्ज हुआ एक ऐसा रिकॉर्ड, नहीं बनाना चाहेगा कोई खिलाड़ी
इस मैच में शतक जमाकर पंत ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए, लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसे कोई भी बल्लेबाज कभी नहीं तोड़ना चाहेगा।
नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। दिल्ली के अपने घरेलू मैदान पर युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने गुरुवार को बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना आइपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए रिषभ ने ये पारी खेली। हैदराबाद का बॉलिंग लाइन अप मौजूदा आइपीएल में सबसे कंजूस और बेहतरीन है, लेकिन रिषभ पंत के सामने हैदराबाद के गेंदबाज पानी भरते नज़र आए। इस मैच में शतक जमाकर पंत ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए, लेकिन इसके साथ उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसे कोई भी बल्लेबाज कभी नहीं बनाना चाहेगा।
पंत के नाम दर्ज़ हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
रिषभ पंत ने अपने आइपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंदों में अपना पहला सैंकड़ा पूरा किया। पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाते हुए 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से सजी पारी खेली, लेकिन इस पारी के बाद उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल पंत ने इस मैच में शतक भी ठोका, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। आइपीएल में ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन पंत अब ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले ये रिकॉर्ड एंड्रयू साइमंड्स के नाम था। उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 117 रन की पारी खेली थी, लेकिन फिर भी उनकी टीम डेक्कन चार्जर्स को हार का सामना करना पड़ा था।
हारने वाली टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
IPL की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंआइपीएल का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें
पंत ने भुवी के एक ओवर में बटोरे 26 रन
केन विलियमसन ने दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार को दिया और इस ओवर में पंत ने 26 रन बनाकर भुवी के पसीने छुड़ा दिए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर ने मैक्सवेल को पवेलियन भेजकर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। मैक्सवेल कैच आउट हुए तो स्ट्राइक पर पंत आ गए और फिर उन्होंने आखिरी पांच गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बना डाले। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो पंत के सामने कहां गेंदबाजी करें, वो जहां पर भी गेंद फेंकते रिषभ बॉल को बाउंड्री के पार फेंक देते।