Move to Jagran APP

IPL 2024: 'Rishabh Pant बैटिंग के समय Animal फिल्‍म का ये गाना गा रहा था', Axar Patel ने किया बड़ा खुलासा

अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि ऋषभ पंत गुजरात के खिलाफ बल्‍लेबाजी करते समय एनिमल फिल्‍म का गाना सतरंगा गा रहे थे। पंत ने बुधवार को आईपीएल 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंदों में नाबाद 88 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी खेली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से मात दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:58 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाए
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वीरेंद्र सहवाग का जमाना तो आपको याद होगा। वीरू क्रीज पर बल्‍लेबाजी करते हुए गाना गुनगुनाते थे और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चौके-छक्‍के की बरसात करते थे। अब वीरेंद्र सहवाग की ही तरह दिल्‍ली के ऋषभ पंत के बारे में ऐसी एक बात सामने आई है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि बैटिंग के समय पंत ब्‍लॉकबस्‍टर हिट एनिमल फिल्‍म का गाना 'सतरंगा' गुनगुना रहे थे।

अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने गुजरात के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए केवल 43 गेंदों में 5 चौके और आठ छक्‍के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। अक्षर पटेल ने भी अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 5 चौके और चार छक्‍के की मदद से 66 रन बनाए। इन दोनों की उम्‍दा पारियों की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्‍कोर बनाया।

पंत को दबाव पसंद नहीं

आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें अक्षर पटेल मैच के बारे में बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान अक्षर पटेल ने पंत की नकल करते हुए खुलासा किया कि स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी के समय अरिजित सिंह का गीत गुनगुना रहे थे। अक्षर ने बताया कि 26 साल के पंत अपने जोन में थे और बल्‍लेबाजी के समय कोई दबाव नहीं लेना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के शॉट से चोटिल हुआ BCCI का कैमरामैन, DC के कप्‍तान ने 'स्‍पेशल मैसेज' देकर मांगी माफी

मुझे लगा कि पूरा अलग होने वाला है। मैं आया था स्पिनर्स पर प्रहार करने और यहां चीजें अपने कंट्रोल में रखना चाहता था। टाइम-आउट के बाद पंत ने जिस तरह की बैटिंग की और मैं भी मारने में कामयाब हो रहा था तो हम इस बड़े स्‍कोर तक पहुंच सके। पंत ने शानदार पारी का अंत किया। मैंने खूब मजे किए। मैं खड़े होकर तालियां बजा रहा था।

बॉल मुझे नहीं छोड़ रही थी: अक्षर

अक्षर पटेल ने मजाकिया लहजे में बताया कि कैसे प्रत्‍येक गेंद उनकी तरफ आ रही थी। उन्‍होंने गुजरात के दोनों ओपनर्स ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के कैच पकड़े। हालांकि, उन्‍होंने साई सुदर्शन का कैच टपकाया, जिन्‍होंने 39 गेंदों में 65 रन बनाए।

गेंद मुझे छोड़ ही नहीं रही थी। ऐसा लगा कि बॉल मुझसे कह रही हो कि मैं आज तेरे पास ही आऊंगी। पहले शुभमन गिल का कैच लपका और अगला कैच साई सुदर्श का टपका दिया।

दिल्‍ली की उम्‍मीदें बरकरार

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने करीबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 रन से मात दी। दिल्‍ली के 224/4 के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन बना सकी। इस जीत से दिल्‍ली के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें जीवित हैं। दिल्‍ली की यह 9 मैचों में चौथी जीत थी और वो प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर पहुंची। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 9 मैचों में पांच शिकस्‍त झेलने के कारण सातवें स्‍थान पर काबिज है।

यह भी पढ़ें: राशिद खान के 3 लाजवाब शॉट और मुकेश कुमार की तीन गजब की गेंदें, आखिरी ओवर में रोमांच और ड्रामा की हदें हुईं पार