RR vs DC: तीन दिन बेड पर रहा, पेनकिलर खाकर खेला मैच, राजस्थान के स्टार बल्लेबाज ने बीमारी को मात देकर बजाई दिल्ली के गेंदबाजों की बैंड
आईपीएल 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। राजस्थान से मिले 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 84 रन की तूफानी पारी खेली।
बीमारी को मात देकर मचाया बल्ले से धमाल
मैच के बाद रियान ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से काफी बीमार थे। उन्होंने कहा, "मुझे पिछले तीन दिनों में काफी मेहनत करनी पड़ी। मैं बीमार होने की वजह से बेड पर था। मैं आज ही पेनकिलर लेकर खड़ा हुआ हूं और फिर भी मैंने शानदार योगदान दिया। मैं खुद के लिए इस बात से बेहद खुश हूं। मुझे अपने बारे में अपनी राय पता है और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई और क्या बोलता है।"
घरेलू क्रिकेट को दिया श्रेय
रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट को अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसका काफी कुछ लेना-देना मेरे घरेलू क्रिकेट सीजन से है। मेरे हिसाब से घरेलू क्रिकेट में रन बनाना आपको काफी कॉन्फिडेंस देता है।"