IPL 2023: Robin Uthappa ने इस खिलाड़ी को बताया Kohli या Sachin की बराबरी के काबिल, Yashasvi का भी किया जिक्र
Robin Uthappa on Shubman Gill रॉबिन उथप्पा ने कहा कि शुभमन गिल में विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता है। गिल के लिए आईपीएल 2023 का सबसे बेस्ट सीजन रहा है। उन्होंने जीटी के लिए काफी बनाए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 18 May 2023 02:51 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने दावा किया है कि शुभमन गिल में विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा है।
तीन फॉर्मेट में शुभनन के शतक-गिल ने खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए है। इस साल जनवरी में गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। 23 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अपने फॉर्म को जारी रखते हुए जीटी के लिए काफी रन बना रहा है।
आईपीएल में शुभमन का पहला शतक-2023 टूर्नामेंट में अब तक गिल ने 576 रन बनाए हैं। साथ ही गिल के लिए यह आईपीएल का सबसे बेस्ट सीजन रहा। उन्होंने 13 मैचों में एक शतक और चार अर्द्धशतक बनाए हैं। हालही में गिल ने सनराइरस के खिलाफ अपना आईपीएल का पहला शतक लगाया। इसके चलते दुनिया के महान खिलाड़ी गिल की प्रशंसा कर रहे हैं।
बेहतरीन फॉर्म में शुभमन-
पूर्व केकेआर के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वह निश्चित रूप से गिल को विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता देखता हूं। उथप्पा को लगता है कि जीटी स्टार के पास ऐसा करने का टैलेंट है। 23 साल के बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस वक्त अलग क्रिकेट खेल रहे हैं।यशस्वी जायसवाल का किया जिक्र-इसके अलावा उथप्पा गिल की बातचीत के दौरान आरआर के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी जिक्र किया यशस्वी ने सीजन में अब तक 47.92 की औसत से 575 रन बनाए हैं और हाल ही में आईपीएल इतिहास में केकेआर के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में अगले दो बड़े नाम होने जा रहे हैं।