Rohit Sharma: क्या थर्ड अंपायर से हुई बड़ी गलती?, रोहित शर्मा के आउट होने पर मोहम्मद कैफ ने DRS पर कसा तंज
दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा 5वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। गेंदबाज वानिंदु हसारंगा की गेंद पर वो एलबीडब्लू आउट करार दिए गए। आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा का भाव साफ झलक रहा था।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 10 May 2023 03:56 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बुरा फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। मंगलवार (10-05-23) को आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा का बुरा फॉर्म जारी रहा। क्रिकेट में कहते हैं कि जब किसी बल्लेबाज का बुरा फॉर्म चल रहा हो तो आसान गेंद पर भी वो अपने विकेट दे बैठतें हैं या फिर बैटर बिना कुछ गलत शॉट मारे भी आउट हो जाते हैं।
एक तरफ जहां रोहित का फॉर्म उनसे रुठा हुआ है, वहीं, उनकी किस्मत भी उनका साथ नहीं दे रही। आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए एमआई ने भले ही 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा के साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ।
दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए रोहित
दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा 5वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। गेंदबाज वानिंदु हसारंगा की गेंद पर वो एलबीडब्लू आउट करार दिए गए। आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा का भाव साफ झलक रहा था। दरअसल रोहित का मानना था कि वो नॉट आउट है। चलिए समझते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या।दरअसल, हसरंगा की गेंद सीधे जाकर रोहित के पैड पर लगती है। हालांकि, इस गेंद को खेलने के लिए रोहित क्रीज के काफी बाहर निकल जाते हैं। बैटिंग पैड पर लगते ही आरसीबी के खिलाड़ी विकेट के लिए अपील करते हैं और फील्ड पर मौजूद अंपायर इस अपील को खारिज कर देते हैं। जिसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डीआरएस लेने का फैसला करते हैं और थर्ड अंपायर के द्वारा रोहित को आउट करार दिया जाता है।
क्या कहता है डीआरएस का नियम
इस मामले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,"हेलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? ये एलबीडब्लू कैस आउट हो गया।Hello DRS, yeh thoda jyada nahi ho gaya? How can this be lbw? pic.twitter.com/bAgFNevUXL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 9, 2023
बता दें कि एलबीडब्लू को लेकर जो नियम है, उसके मुताबिक अगर कोई बैटर शॉट खेलने के दौरान स्टंप्स से तीन मीटर दूर रहता है तो वो नॉट आउट करार दिया जाएगा।