Rohit Sharma आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले MS Dhoni के बाद बने दूसरे खिलाड़ी, इस मौके पर बनाए कई खास रिकॉर्ड
डेक्कन चार्जर्स के साथ रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। एक युवा खिलाड़ी होने से लेकर एमआई के कप्तान बनने तक और उन्हें पांच खिताब दिलाने और उन्हें टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बनाने तक रोहित ने एक लंबा सफर तय किया है। इसी सफर में रोहित ने 250 आईपीएल मैच खेलने का मुकाम भी हासिल कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान और 5 बार के आईपीएल विजेता रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक साथ दो उपलब्धि हासिल की। मैच में उतरते ही रोहित शर्मा आईपीएल 250 मैच खेलने वाले एमएस धोनी के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। इसके अवाला बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 6500 रन पूरे किए।
डेक्कन चार्जर्स के साथ रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। एक युवा खिलाड़ी होने से लेकर एमआई के कप्तान बनने तक और उन्हें पांच खिताब दिलाने और उन्हें टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बनाने तक रोहित ने एक लंबा सफर तय किया है। इस उपलब्धि के बाद, रोहित टूर्नामेंट में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। रोहित से आगे मात्र एमएस धोनी हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के साथ कुल 256 आईपीएल मैच खेले हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- महेंद्र सिंह धोनी- 256*
- रोहित शर्मा- 250*
- दिनेश कार्तिक- 249*
- विराट कोहली- 244*
- रविंद्र जडेजा- 232*
आईपीएल में पूरे किए 6500 रन
इस उपलब्धि के अलावा रोहित शर्मा ने इस खास मौके पर एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। रोहित शर्मा आईपीएल में 6500 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने। विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन मौजूद हैं।यह भी पढे़ं- Chamari Athapaththu ने महिला क्रिकेट में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं तीसरी खिलाड़ी; दीप्ति शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली- 7624
- शिखर धवन- 6769
- डेविड वॉर्नर- 6563
- रोहित शर्मा- 6508
- सुरेश रैना- 5528