क्या अगले साल Mumbai Indians छोड़ देंगे रोहित शर्मा? इस तरह का नजारा देखने के बाद उठने लगे हैं सवाल
कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम पर शुक्रवार को वर्षा के कारण मैच काफी देर से शुरू हुआ था। इस दौरान रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाडि़यों के साथ उनके ड्रेसिंग रूम में समय व्यतीत किया। इस दौरान केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर गेंदबाजी कोच भरत अरुण केएस भरत मनीष पांडे वरुण चक्रवर्ती समेत कई खिलाड़ियों के साथ उन्होंने लंबी बातचीत की।
जेएनएन,नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद अब शनिवार को उनकी एक और तस्वीर प्रसारित हो रही है, जिसमें वह केकेआर के खिलाड़ियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित मुंबई इंडियंस की टीम में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम पर शुक्रवार को वर्षा के कारण मैच काफी देर से शुरू हुआ था। इस दौरान रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाडि़यों के साथ उनके ड्रेसिंग रूम में समय व्यतीत किया। इस दौरान केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, केएस भरत, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती समेत कई खिलाड़ियों के साथ उन्होंने लंबी बातचीत की।
तेज हुई अटकलें
इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर एक बार फिर उनके केकेआर से जुड़ने की अटकलें तेज हो गईं। इससे पहले, शुक्रवार को रोहित एक वीडियो में नायर के साथ बातचीत करते दिख रहे थे। जिसमें यह दावा किया गया था कि रोहित कह रहे हैं कि मुंबई के साथ यह उनका अंतिम सत्र है। ये वीडियो पहले केकेआर के एक्स हैंडल से साझा किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। इसके बाद ये तस्वीर आई है जिसने रोहित के मुंबई में बने रहने पर कई सवाल खड़े कर दिए है।ये भी पढ़ें- IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद Virat Kohli और Anushka Sharma का रिएक्शन हुआ वायरल; देखें वीडियो