Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास आ गया अपना 'जसप्रीत बुमराह', नेट बॉलर के एक्शन ने इंटरनेट पर लगाई आग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नेट बॉलर महेश कुमार चर्चाओं का केंद्र बने। महेश कुमार के गेंदबाजी एक्शन का एक पुराना वीडियो सामने आया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महेश कुमार का गेंदबाजी एक्शन जसप्रीत बुमराह के समान है। याद हो कि महेश कुमार 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। महेश कुमार के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक रिएक्शंस दिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नेट बॉलर महेश कुमार अचानक चर्चा का केंद्र बने जब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। यह वीडियो बहुत जल्द वायरल हुआ। दरअसल, महेश कुमार का गेंदबाजी एक्शन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के समान है और फैंस यह देखकर हैरान रह गए।
2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे महेश कुमार इस समय आरसीबी में नेट गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन बिलकुल जसप्रीत बुमराह की तरह है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने महेश कुमार की जसप्रीत बुमराह के साथ तुलना की और एक से बढ़कर एक रिएक्शंस दिए। कई लोगों ने महेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: लगातार दो जीत के बाद कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी? यहां समझिए सभी समीकरण
यहां देखें वीडियो
🎥 Mahesh Kumar - Net Bowler for Royal Challengers Bengaluru in IPL 2024.#IPL2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/X5kXtd11hk
— Indian Domestic Cricket Forum - IDCF (@IDCForum) April 29, 2024
आरसीबी की उम्मीदें जिंदा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हैं। हालांकि, फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करके प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। विराट कोहली और विल जैक्स ने मिलकर आरसीबी को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस पर 9 विकेट की विशाल जीत दिलाई थी।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 10 मैचों में केवल तीन जीत हासिल की। आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में प्रत्येक मैच एलिमिनेशन की तरह है। अगर आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे अपने शेष चारों मैच जीतने होंगे, जिससे कि उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे और अन्य नतीजों के समीकरणों के बाद उसके प्लेऑफ में जगह पाने के मौके बन सकते हैं।यह भी पढ़ें: 'बहुत निराशाजनक सवाल', Virat Kohli के भारतीय टीम में चयन के सवाल पर भड़का पूर्व ऑलराउंडर