Move to Jagran APP

RR vs CSK: रजवाड़ों ने चेन्नई एक्सप्रेस की रोकी रफ्तार, 32 रन से थमाई धोनी की टीम को हार

RR vs CSK राजस्थान ने आईपीएल 2023 में चेन्नई को दूसरी बार हराया। पहले चेपॉक में तीन रन से मात दी थी। अब जयपुर में गुरुवार खेले गए मैच में 32 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 28 Apr 2023 02:40 AM (IST)
Hero Image
राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया। फोटो- एपी
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। RR vs CSK: आईपीएल 2023 के 37वें मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवर में 170 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे के बीच 6 ओवर में 42 रन का साझेदारी हुई। कॉनवे कुछ खास नहीं कर पाए और वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ ने 48 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे भी 15 रन बनाकर चलते बने। इम्पैक प्लेयर के रूप में आए अंबाती रायडू बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

शिवम दुबे ने लड़ी लड़ाई

इसके बाद शिवम दुबे और मोईन अली ने तेजी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। मोईन अली 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, शिवम दुबे ने एक छोर संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शिवम ने 52 रन की पारी खेली और वह 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। जडेजा ने नाबाद 23 रन बनाए। ऐडम जैम्पा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट चटकाए।

यशस्वी जायसवाल की तुफानी पारी

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। जायसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। जॉस बटलर 27 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल ने 77 रन की पारी खेली। संजू सैमसन 17 रन बनाकर आउट हुए। अंत में देवदत्त पडिक्कल और जुरेल ने तेजी से रन बनाए। पडिक्कल 23 रन बनाकर नाबाद रहे। जुरेल 34 रन बनाकर आखिरी ओवर में रन आउट हुए। तुषार देशपांडे ने चेन्नई की तरफ से दो विकेट चटकाए। जडेजा और तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला।