RR vs GT Live Score: राजस्थान रॉयल्स का टूटा जीत का सिलसिला, राशिद खान ने चौके के साथ गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत
RR vs GT Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स बुधवार को जयपुर में आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से पटखनी दी। यह मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार रही, जबकि गुजरात की तीसरी जीत।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RR vs GT Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स बुधवार को जयपुर में आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से पटखनी दी। यह मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार रही, जबकि गुजरात की तीसरी जीत रही। मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बना। पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई दूसरे विकेट लिए 10 रन की। इसके बाद संजू और रियान के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई।
रियान पराग ने तेज खेलते हुए 48 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 5 गेंद पर 13 रन बनाए। राशिद खान, उमेश यादव और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए। शुभमन गिल ने 44 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। राहुल तेवतिया के बल्ले से 22 रन निकले। राशिद खान ने 24 रन की नाबाद पारी खेली और आखिरी गेंद पर विजयी चौका जड़कर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स को हार थमाई। यह मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार रही। गुजरात टाइटंस ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया। मुश्किल समय में शुभमन गिल के अलावा राहुल तेवतिया और राशिद खान ने बल्ले से अहम योगदान दिया।
RR vs GT Live Score: आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 15 रन की दरकार
गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत हैं। क्रीज पर राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी मौजूद हैं।
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा छठा झटका
157 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को छठा झटका लगा। आवेश खान ने शाहरुख खान को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान वह 8 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए।
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा पांचवां झटका
133 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को पांचवां झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने शुभमन गिल को आउट किया।
RR vs GT Live Score: कुलदीप ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट
कुलदीप सेन ने पारी के 11वें ओवर में गुजरात टाइटंस को डबल झटका दिया। ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने पहले मैथ्यू वेड को बोल्ड किया और फिर तीसरी गेंद पर अभिनव मनोहर को बोल्ड किया।
11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट खोकर 83 रन रहा और अब गुजरात को जीत के लिए 54 गेंदों में 114 रन चाहिए।
RR vs GT Live: बारिश की वजह से रोकना पड़ा था मैच
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बारिश की वजह से राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को रोकना पड़ा। गुजरात ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं। हालांकि, अब बारिश बंद हो गई हैं और कोई ओवर्स में कटौती नहीं हुई।
बारिश के बाद गुजरात की पारी जारी हुई और कुलदीप सेन ने मैथ्यू वेड को बोल्ड किया।
RR vs GT Live Score:10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 76/1
10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 76 रन रहा। गिल (36) और मैथ्यू वेड (4) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका
गुजरात टाइटंस को 64 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है। साई सुदर्शन 29 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप सेन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।
RR vs GT Live Score: 7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 रन के पार
7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना विकेट गंवाए 51 रन रहा। साई सुदर्शन (24) और शुभमन गिल (26) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की धीमी शुरुआत
पांच ओवर के खेल तक गुजरात टाइटंस ने बिना विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की बैटिंग शुरू
पहले ओवर में गुजरात टाइटंस की पारी का आगाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने किया। पहले ओवर में गुजरात की टीम ने 5 रन बना लिए हैं।
RR vs GT Live Score: राजस्थान की पारी हुई समाप्त
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। इस दौरान तीन विकेट गंवाया। रियान पराग और संजू के बीच 130 रन की साझेदारी हुई। पराग 48 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन 38 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे।
RR vs GT Live Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका
रियान पराग 76 रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा। शिमरन हेटमायर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
RR vs GT Live Score: संजू सैमसन का भी अर्धशतक पूरा
संजू सैमसन और रियान पराग के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 68 गेंद पर 112 रन की साझेदारी हो सकी है। संजू सैमसन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 154/2 , सैमसन 52 और रियान 66 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs GT Live Score: रियान पराग का अर्धशतक पूरा
रियान पराग ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 35 गेंद पर चार सिक्स और दो चौके के साथ 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। 34 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। कप्तान 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 118/2
RR vs GT Live Score: तीसरे विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी
रियान पराग और संजू सैमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से लगातार चौके छक्के निकल रहे हैं।
13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 104/2, सैमसन 24 रन और रियान पराग 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs GT Live Score: संजू और रियान ने संभाली पारी
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाल ली है। दोनों के बीच 20 गेंद पर 23 रन की साझेदारी हो चुकी है। संजू 17 रन और रियान पराग 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 65/2
RR vs GT Live Score: राजस्थान को लगा दूसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा। जोस बटलर को राशिद खान ने आउट किया। पांचवीं बार राशिद ने बटलर को आउट किया। वह 8 रन बनाकर आउट हुए।
RR vs GT Live Score: राजस्थान को लगा पहला झटका
राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा। 24 रन बनाकर जायसवाल उमेश यादव का शिकार बने। मैथ्यू वेड ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए हैं।
5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 41/1 बटलर 8 रन और संजू सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs GT Live Score: राजस्थान की पारी शुरू
टॉस हारने के बाद राजस्थान पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। 2 ओवर का खेल हो चुका है। अभी तक कोई विकेट नहीं गिरा है। जायसवाल 10 और बटलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 13/0
RR vs GT Live Score: राजस्थान की प्वेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस टीम में बदलाव
गिल ने कहा कि मिलर और साहा दोनों अभी रिकवर ही कर रहे हैं, बीआर शरत की जहाज अभिनव मनोहर को टीम में लाया गया है और वेड केन विलियमसन की जगह पर आए हैं।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गिल ने कहा कि वो बल्लेबाज़ी करते समय कप्तानी के बारे में नहीं सोचते, वह दोनों भूमिकाओं को अलग अलग तरह से देखते हैं।
RR vs GT Live Score: पिच रिपोर्ट
आज चौथी नंबर की पिच पर मैच खेला जा रहा है, पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन पिच पर हल्की घास भी मौजूद है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।
RR vs GT Live Score: युजवेंद्र चहल खेलेंगे अपना 150वां आईपीएल मैच
आज मैदान में उतरते ही युजवेंद्र चहल इतिहास रच देंगे। वह अपना 150वां आईपीएल मैच खेलेंगे। इसके अवाला वह 5 विकेट दूर हैं अपने 200 आईपीएल विकेट से। चहल की निगाह इस रिकॉर्ड को हासिल करने पर होगी।
RR vs GT Live Score: इतने बजे होगा टॉस
औपचारिक पुष्टि हुई है कि टॉस 7.25 पर होगा और पहली गेंद 7.40 पर फेंकी जाएगी। जयपुर में तेज हवा चल रही है।
RR vs GT Live Score: खिलाड़ी पहुंचे मैदान पर
बारिश रुक चुकी है और कवर्स भी हटा लिए गए हैं और खिलाड़ी भी मैदान पर आ चुके हैं। थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना है।
RR vs GT Live Score: जयपुर में बारिश
जयपुर में बारिश के चलते कवर लगा दिए गए थे। हालांकि, कवर हटा दिए गए हैं। बारिश के चलते टॉस में देरी हो सकती है।