Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RR vs GT Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं राजस्थान बनाम गुजरात का लाइव मैच? जानें पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका पर पहला स्थान हासिल किया हुआ है। राजस्थान की टीम अपने अगले मैच में गुजरात टाइटंस (RR vs GT) से भिड़ेगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमों की निगाहें जीत हासिल करने पर होगी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
RR vs GT Live Streaming: राजस्थान और गुजरात के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। अईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार चल रहा हैं। टीम ने अभी तक चारों मैचों में जीत हासिल की। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराया था, जबकि गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 33 रन से मात दी। दोनों टीमों पिछले मैच में जीत हासिल कर अब जयपुर में एक दूसरे का सामना करेगी।

IPL 2024 में RR vs GT का मैच कब खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मैच 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

RR vs GT के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मैच 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

RR vs GT का मैच कितने बजे शुरू होगा?

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

यह भी पढ़ें: RR vs GT Dream 11 Prediction: ये ग्यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम-11 में आपकी किस्मत! बतौर कप्तान भर-भरकर प्वाइंट्स देगा यह धाकड़ प्लेयर

RR vs GT के मैचों का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

RR vs GT के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

RR vs GT Pitch : कैसा खेलेगी जयपुर की पिच?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इस पिच पर बैटर्स को रन बनाते हुए देखा जाता है। इस ग्राउंड पर आईपीएल के कुल 52 मैच खेले गए, जिसमें 33 मैच मेजबान टीम ने जीते और 19 मैच में मेहमान टीम को जीत मिली।

इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच में जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 35 जीत मिली।