Rain in IPL Match: 12 साल बाद आईपीएल में दूसरी बार हुआ ऐसा, पहले CSK और RCB बनीं थी शिकार और अब...
आईपीएल इतिहास के 12 साल बाद यह दूसरी बार हुआ है कि जब टॉस होने के बाद बारिश के चलते मैच रद्द किया गया है। आईपीएल में इससे पहले ऐसा नजारा साल 2012 में देखने को मिला था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। टॉस के बाद बारिश हुई और मैच धुल गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 70वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुवाहाटी में यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना था। बारिश के चलते टॉस देर से हुआ और 7-7 ओवर का मैच निर्धारित किया गया। हालांकि, मौसम को कुछ और ही मंजूर था। टॉस के एक बार फिर बारिश शुरू हुई। इसके बाद मैच रेफरी मुकाबला रद्द कर दिया।
आईपीएल इतिहास के 12 साल बाद यह दूसरी बार हुआ है कि जब टॉस होने के बाद बारिश के चलते मैच रद्द किया गया है। आईपीएल में इससे पहले ऐसा नजारा साल 2012 में देखने को मिला था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। टॉस होने के बाद शुरू हुई तेज बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और मैच को रद्द कर दिया गया।
12 साल बाद ऐसा हुआ दूसरी बार
आईपीएल इतिहास में अब तक 17वें सीजन सबसे ज्यादा बारिश के चलते मैच रद्द किए गए हैं। आईपीएल 2024 में जहां 3 मैच रद्द हुए तो वहीं, इससे पहले साल 2009 में 2 मैच रद्द हुए थे। साल 2011 में भी 2 मैच रद्द हुए थे। बता दें कि 17वें सीजन का 70वां मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। अगर राजस्थान इस मुकाबले को जीतता तो वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचता और उसके क्वालीफायर-1 खेलने का मौका मिल जाता।यह भी पढ़ें- IPL 2024 Points Table: KKR और SRH के बीच होगा क्वालीफायर-1, RR की होगी RCB से भिड़ंत; जानिए सभी टीमों की क्या रही पोजिशन