Move to Jagran APP

RR vs KKR Preview IPL 2024: घर बदला, क्या बदलेगी राजस्थान की किस्मत? गुवाहाटी में नंबर-2 की पोजिशन दांव पर

केकेआर के हौसले बुलंद हैं लेकिन उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 11 मई को हुए मुकाबले के बाद से केकेआर ने वर्षा की भेंट हुए इस मैच के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है। अहमदाबाद जाकर एक दिन के अभ्यास के लिए कोलकाता लौटना और फिर अंतिम लीग मैच के लिए गुवाहाटी जाना थकाऊ रहा होगा और इससे उनकी लय पर असर पड़ सकता है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 19 May 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
गुवाहाटी राजस्थान की टीम का दूसरा घर है।
 प्रेट्र, गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स चार मैचों के हार के क्रम को तोड़कर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में शीर्ष की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी। 16 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके रॉयल्स लगातार चार मैच हार चुके हैं। पिछले दो मैचों में टीम 150 के पार भी नहीं पहुंच सकी और अब इंग्लैंड के स्टार प्रारंभिक बल्लेबाज के स्वदेश लौटने के बाद उसकी राह और कठिन हो गई है।

ऐसे में यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन और स्थानीय हीरो रियान पराग को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। प्लेऑफ में शीर्ष दो में रहकर जाने से उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहेंगे। केकेआर के 19 अंक हैं और उसका शीर्ष पर रहना तय है।

ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: 'मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूंगा...' सुरेश रैना की सिफारिश ने बदल दिया था विराट का करियर, कोहली ने खुद किया खुलासा

केकेआर के हौसले बुलंद

अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पिछला मैच वर्षा में धुलने से उसे एक अंक मिला। केकेआर के हौसले बुलंद हैं, लेकिन उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 11 मई को ईडन गार्डेंस पर हुए मुकाबले के बाद से केकेआर ने वर्षा की भेंट हुए इस मैच के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है। अहमदाबाद जाकर एक दिन के अभ्यास के लिए कोलकाता लौटना और फिर अंतिम लीग मैच के लिए गुवाहाटी जाना थकाऊ रहा होगा और इससे उनकी लय पर असर पड़ सकता है।

अय्यर और रिंकू पर भार

अब देखना यह होगा कि मेंटॉर गौतम गंभीर की टीम इस लय को बरकरार रख पाती है या नहीं। उसके पास फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के प्रारंभिक बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी नहीं हैं जो पाकिस्तान के विरुद्ध घरेलू सीरीज के लिये स्वदेश लौट चुके हैं। केकेआर के दो प्रारंभिक बल्लेबाजों साल्ट और सुनील नरेन ने मिलकर इस सत्र में सात अर्धशतक और एक शतक समेत 182 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं।

सॉल्ट की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज ले सकते हैं, लेकिन मैदान पर उतरते ही सॉल्ट की तरह आक्रामक खेलने की उनसे आशा नहीं की जा सकती। इस सत्र में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। केकेआर की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल पर होगा। मैच में वर्षा का भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 'भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ'... केएल राहुल के 'गुरू' ने ये क्या कह दिया