RR vs PBKS Match Highlights: सैम करन के अर्धशतक ने पंजाब किंग्स को दिलाई जीत, राजस्थान को फिर मिली हार
RR vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपने नए घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स का सामना कर रही है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए हैं। पंजाब को 145 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करने की अर्धशतकीय पारी के दम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RR vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपने नए घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स का सामना कर रही है।गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। रियान पराग ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाए। आर अश्विन ने 28 रन का योगदान दिया।
राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल पहले ओवर में आउट हुए। सैमसन और टॉम कोहलर ने 18-18 रन का योगदान दिया। पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिले।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान सैम करन के बल्ले से नाबाद 63 रन निकले, जसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। सैम करन के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। यह राजस्थान की लगातार चौथी हार है। हालांकि राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया
सैम करन के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। ये राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार रही। 145 रन का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
RR vs PBKS Live Score: सैम करन ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 18वें ओवर में सैम करन ने अपना अर्धशतक जड़ दिया। पंजाब किंग्स को अब जीत के लिए 12 गेंदों में 15 रन की दरकार है।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स की आधी टीम लौटी पवेलियन
पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान जितेश 22 रन बनाकर आउट हुए।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रन के पार
15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन रहा। सैम करन (39) और जितेश शर्मा (22) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 66/4
पंजाब किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन रहा। जितेश शर्मा (11) और सैम करन (13) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स की लड़खड़ाई पारी
पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई है। पंजाब किंग्स ने अपने चार विकेट गंवा दिए। युजवेंद्र चहल ने जॉनी बेयरस्टो को चलता किया।
RR vs PBKS Live Score: आवेश खान ने पंजाब किंग्स को दिया दोहरा झटका
पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने पहले राइली रूसो को यशस्वी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश ने शशांक सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट कराया। इस दौरान शशांक खाता तक नहीं खोल सके।
RR vs PBKS Live Score: पंजाब का गिरा दूसरा विकेट
36 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा विकेट गंवाया। राइली रूसो 13 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आवेश खान ने यशस्वी जायसवाल के हाथों राइली को कैच आउट कराया।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान दे रहा कड़ी टक्कर
पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो क्रीज पर हैं। बेयरस्टो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 26/1
RR vs PBKS Live Score: पंजाब को पहले ओवर में लगा बड़ा झटका
पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरन को आउटकर राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। पहले ओवर में 6 रन बने।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान की पारी हुई समाप्त
रियान पराग 48 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने रियान को पवेलियन की राह दिखाई। राजस्थान की पारी के 20 ओवर समाप्त हो चुके है। आखिरी गेंद पर रन आउट के रूप में पंजाब को विकेट मिला। राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।
RR vs PBKS Live Score: एक छोर पर खड़े हैं रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के लिए वन मैन आर्मी बने हुए हैं। वह अपने अर्धशतक के करीब हैं। ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर हैं।
18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 130/7 रियान- 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान रॉयल्स को लगा छठवां झटका
ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हुए। रोवमैन पॉवेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रियान पराग एक छोर पर टिके हुए हैं। टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान का गिरा चौथा विकेट
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा है। आर अश्विन 18 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग एक छोर पर टिके हुए हैं। वह 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। ध्रुव जुरेल क्रीज पर आएं हैं।
13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 92/4
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान की पारी के 10 ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। रियान पराग और आर अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का नेट रन रेट 5.83 का है।
10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 58/3
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स के तीन विकेट गिर गए हैं। संजू से बाद कोहलर भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। राहुल चाहर ने पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई। आर अश्विन क्रीज पर आए हैं।
8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 43/3
RR vs PBKS Live Score: संजू सैमसन और टॉम कोहलर ने संभाली कमान
कप्तान संजू सैमसन और टॉम कोहलर ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। संजू और कोहलर के बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट देखने को मिले हैं।
5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 34/1, संजू 17 रन और कोहलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को पहले ही ओवर में लगा बड़ा झटका
सैम करन ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका दिया। कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर टॉम कोहलर-कैडमोर उनका साथ दे रहे हैं।
2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 15/1
RR vs PBKS Live Score: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुवाहाटी के मैदान पर इस सीजन आईपीएल का पहला मैच खेला जा रहा है।
RR vs PBKS Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
राजस्थान रॉयल्स अपने नए घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स का सामना करेगी। थोड़ी देर में टॉस होगा। रियान पराग अपने होमग्राउंड पर खेलेंगे।