Move to Jagran APP

RR vs RCB Prediction Playing 11: बंपर फायदे के लिए इस प्‍लेयर को बनाएं कप्‍तान, इन 11 खिलाड़‍ियों को चुनने से हो सकते हैं मालामाल

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोई भी टीम हारना नहीं चाहेगी क्‍योंकि जो टीम मैच गंवाएगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। विजेता टीम को दूसरे क्‍वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना होगा जिसे पहले क्‍वालीफायर में केकेआर से शिकस्‍त मिली।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 22 May 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
RR vs RCB: फाफ डू प्‍लेसी और संजू सैमसन (Pic Credit- X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' जैसा होगा। इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

वहीं, विजेता टीम दूसरे क्‍वालीफायर में प्रवेश करेगी, जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्‍वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। पता हो कि आईपीएल 2024 के लीग चरण के समाप्‍त होने के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे जबकि आरसीबी चौथे स्‍थान पर थी। एलिमिनेटर मैच प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच खेला जाता है।

पता हो कि राजस्‍थान रॉयल्‍स का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे पहले उसे लगातार चार मैचों में शिकस्‍त मिली थी। वहीं, आरसीबी ने प्‍लेऑफ में ड्रीम एंट्री की। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की। आरसीबी ने अपने आखिरी मैच में गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 27 रन से हराया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, RCB का ये दिग्गज भी पहुंचा धोनी से मिलने; CSK के ड्रेसिंग रूम में की खास मुलाकात

इस हाई वोल्‍टेज मैच का लाइव एक्‍शन शाम 7:30 से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले होगा। दोनों टीमें किस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभालेगी, यह देखना दिलचस्‍प रहेगा। चलिए हम आपको बताते हैं आरआर बनाम आरसीबी जैसे बेहद महत्‍वपूर्ण मैच में किन खिलाड़‍ियों के चयन से आपको जबरदस्‍त फायदा मिल सकता है।

RR vs RCB Prediction: राजस्‍थान बनाम बेंगलुरु मैच की ड्रीम 11

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन (उप-कप्‍तान)

बल्‍लेबाज - विराट कोहली (कप्‍तान), फाफ डू प्‍लेसी, रियान पराग, टॉम कोलर-कैडमोर।

ऑलराउंडर - ग्‍लेन मैक्‍सवेल, कैमरन ग्रीन।

गेंदबाज - यश दयाल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्‍ट।

RR vs RCB मैच की संभावित प्‍लेइंग 11

राजस्‍थान रॉयल्‍स - यशस्‍वी जायसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्‍तान), रियान पराग, ध्रूव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डू प्‍लेसी (कप्‍तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, स्विपनिल सिंह, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्‍यूसन और यश दयाल।

RR vs RCB हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए, जिसमें से आरसीबी ने 15 जीते जबकि आआर ने 13 जीत दर्ज की। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला। एक मैच रद्द हो गया। नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। यहां आरसीबी और आरआर दोनों ने एक-एक मैच जीता है।

डिस्क्लेमर- इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विकेकानुसार फैसला लें। जागरण ने इस खबर के माध्यम से सूचना देने का काम किया। पाठक स्वयं अपने ज्ञान के आधार पर टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी तरह के दावों का समर्थन नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: ''मुझे देख नहीं पाओगे...', Virat Kohli ने अपने संन्‍यास पर कर दिया बड़ा खुलासा; क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप